अब पैरेंट्स की चिंताओं का होगा अंत…आ गया बच्चों के लिए स्पेशल फोन

7 mins read
4 views
December 3, 2025

HMD Kids Phone:  आ गया बच्चों के लिए पहला स्मार्टफोन। खास तौर पर उन पैरेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपने बच्चों को स्मार्टफोन देना तो चाहते हैं, लेकिन Social Media, इंटरनेट, गेम्स और कंटेंट एक्सपोजर जैसी चिंताओं में घीरे रहते हैं। ऐसी परिस्थिति में यह पहला सुरक्षित फोन साबित हो सकता है। दरअसल, फिनलैंड की कंपनी ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेस HMD जल्द ही बच्चों के लिए एक नया और अनोखा स्मार्टफोन HMD XploraOne लॉन्च करने जा रही है। यह फोन असल में बच्चों को स्मार्टफोन की दुनिया से सुरक्षित तरीके से जोड़ने की कोशिश है।

बच्चों में सोशल मीडिया, इंटरनेट, गेम्स की लत से आप भी है परेशान…तो आ गया बच्चों के नया फोन…सेफ्टी के साथ कमाल के हैं फीचर्स

जानिए कैसे और कहां मिलेगा

Xplora वही कंपनी है जो स्मार्टवॉच सहित बच्चों के लिए सुरक्षित वियरेबल बनाती है। अब HMD के साथ मिलकर बच्चों के लिए एक ऐसा फोन लेकर आई है, जो स्मार्टफोन की सारी जरूरी सुविधाएं तो देता है। साथ ही, डिजिटल डिस्ट्रैक्शन से बच्चों को दूर रखता है। HMD ने अभी तक HMD XploraOne के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत कन्फर्म नहीं की है, लेकिन एक टिपस्टर ने इनमें से कुछ डिटेल्स पहले ही ऑनलाइन पब्लिश कर दी हैं। यूजर्स से आज ही रजिस्टर करने और XploraOne पर फोन पर एक्सक्लूसिव प्री-सेल ऑफर पाने के लिए कहा गया है।

READ MORE: GTA 6 के नए एनीमेशन लीक ने मचाई हलचल!

पूरी पैरेंटल कंट्रोल वाली तकनीक

इसमें केवल कॉलिंग और टेक्स्टिंग जैसे जरूरी फीचर्स ही मौजूद हैं। इसमें Internet ब्राउजिंग, ऑनलाइन ऐप्स या सोशल मीडिया मौजूद नहीं हैं। जिससे पैरेंट्स निश्चिंत रह सकते हैं। बच्चा अनचाहे कंटेंट से दूर रहेगा। लिस्टिंग के मुताबिक, पैरेंट्स इस फोन पर बच्चों के कॉन्टैक्ट्स एड, रिमूव या ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें लोकेशन ट्रैकिंग भी दी गई है, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर लगातार नजर रखी जा सकेगी। यह वही फीचर है जो Xplora के वियरेबल्स में पहले से लोकप्रिय रहा है।

READ MORE: Sanchar Sathi ऐप अब होगा ऑप्शनल

बच्चों के हिसाब से डिजाइन और फीचर्स

फोन में एक कॉम्पैक्ट टचस्क्रीन, फ्रंट और रियर कैमरा, ऊपर की तरफ एक फिजिकल की और फ्रंट नेविगेशन बटन है। फोन में कैलेंडर, कैलकुलेटर और गैलरी जैसे रोजमर्रा के टूल ऐप्स पहले से मौजूद होंगे, जो बच्चों को सीखने और बेसिक डिजिटल हैंडलिंग में मदद करेंगे।

लीक हुए संभावित स्पेसिफिकेशन्स

एक लीक के अनुसार HMD XploraOne में निम्न फीचर्स हो सकते हैं। टिप्स्टर @smashx_60 ने X पर एक पोस्ट में 3.2 इंच QVGA IPS डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, Unisoc T127 चिपसेट, 64MB RAM और 128MB स्टोरेज, 32GB तक माइक्रोSD सपोर्ट, 2000mAh बैटरी, USB Type C चार्जिंग, IP52 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस, ब्लूटूथ, GPS, Wi-Fi और FM रेडियो, Gemini AI सपोर्ट की भी चर्चा, दो कलर ऑप्शन: चारकोल और स्यान ब्लू।

दिखा बच्चों के भविष्य की चिंता

HMD XploraOne HMD और Xplora की यह साझेदारी बताती है कि टेक कंपनियां अब बच्चों की डिजिटल सुरक्षा और पैरेंट्स की चिंताओं को लेकर गंभीर हैं। यह फोन बच्चों के लिए टेक-इंट्रोडक्शन का सुरक्षित और संतुलित विकल्प बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GTA 6 के नए एनीमेशन लीक ने मचाई हलचल
Previous Story

GTA 6 के नए एनीमेशन लीक ने मचाई हलचल!

Next Story

चीन अमेरिका नहीं इस ने देश बनाया कमाल का Robot, मूवमेंट देख दुनियां भी हैरान!

Latest from Phones

Don't Miss