WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। ऐसे में यह ऐप हैकर्स के निशाने पर भी रहता है। ऐसे में एक छोटी सी गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
Whatsapp Scam : देश में इन दिनों साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस बार WhatsApp पर एक शख्स के साथ ठगी हुई है। दरअसल, केरल के एक शख्स ने Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर भेजे गए लिंक के जरिए अपने फोन पर एक ऐप डाउनलोड करके 4.05 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। हालांक, WhatsApp पर हुए स्कैम का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई घोटाले सामने आ चुके हैं, लेकिन केरल का यह मामला काफी अलग है। हैकर्स ने पहले युवक को अपने जाल में फंसाया और फिर निवेश के नाम पर उसे लालच देकर करोड़ों रुपये ठग लिए।
ढाई महीने हैकर्स के जाल में फंसा था शख्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के त्रिपुनिथुरा के एक व्यक्ति ने हैकर्स के जाल में फंसकर 4.05 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि हैकर्स ने पिछले ढाई महीने से इस व्यक्ति को अपने जाल में फंसा रखा था और उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। बता दें कि सबसे पहले हैकर्स ने व्यक्ति को सोशल इंजीनियरिंग के जरिए निवेश करने का लालच दिया। ज्यादा रिटर्न कमाने की उम्मीद में व्यक्ति ने हैकर्स की हर बात मान ली। एक दिन हैकर्स ने व्यक्ति से निवेश के लिए एक ऐप डाउनलोड करने को कहा, जिसके लिए उन्होंने उसे WhatsApp मैसेज के जरिए एक लिंक भेजा।
हैकर्स की बात मानकर करता था निवेश
WhatsApp पर मिले APK लिंक का इस्तेमाल कर शख्स ने पहले अपने ऐप को डाउनलोड किया और फिर अपनी कमाई निवेश कर दी। बात यही नहीं रुकी हैकर्स लगातार शख्स को अच्छे रिटर्न का वादा करके निवेश करने का लालच देते रहे और शख्स बिना कुछ सोचे-समझे उसकी बात मानता रहा और पैसे लगाता रहा। जब तक उसे कुछ समझ आता, उसके साथ बड़ी ठगी हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और इसकी जांच कर रही है।
आप भी रहें सावधान
- WhatsApp या किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्राप्त किसी भी लिंक को न खोलें।
- अननोन नंबरों से आने वाले मैसेजों या कॉल को अनदेखा करें।
- अच्छे रिटर्न, मुफ्त उपहार, लॉटरी आदि के जाल में न फंसें। ज्यादातर ऐसे ऑफर हैकर्स द्वारा दिए जाते हैं।
- फोन पर कोई थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल न करें।
फर्जी ऐप्स का ऐसे लगाएं पता
- फर्जी ऐप्स का पता लगाने के लिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल अकाउंट पर जाएं।
- इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें और प्ले प्रोटेक्ट ऑप्शन पर टैप करें।
- यहां आपको हार्मफुल ऐप्स चेक करने का ऑप्शन मिलेगा।
- इस पर टैप करें और फोन में मौजूद खतरनाक ऐप्स को चेक करें और उन्हें तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।