Turkmenistan में डिजिटल संपत्ति का कानून हुआ लागू

6 mins read
23 views
Turkmenistan
November 28, 2025

Turkmenistan Crypto Law: तुर्कमेनिस्तान ने डिजिटल अर्थव्यवस्था में बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रपति सरदार बर्दिमुहामेदोव ने एक नया कानून पास किया है, जो cryptocurrency Mining और एक्सचेंज ऑपरेशन्स को वैध और नियंत्रित करता है। यह कानून 1 जनवरी 2026 से लागू होगा।

तुर्कमेनिस्तान में 1 जनवरी 2026 से क्रिप्टो माइनिंग और ट्रेडिंग वैध होगी, जानिए नए कानून के नियम और मध्य एशिया में डिजिटल निवेश पर इसका प्रभाव।

कानून में क्या बदलाव हैं

इस कानून में वर्चुअल एसेट्स के निर्माण, भंडारण, उपयोग और लेन-देन के नियम तय किए गए हैं। साथ ही, इनकी कानूनी और आर्थिक स्थिति को भी स्पष्ट किया गया है। सरकार का कहना है कि यह कानून निवेश आकर्षित करने और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

 

लाइसेंसिंग सिस्टम

कानून के अनुसार, क्रिप्टो एक्सचेंज और क्रिप्टो माइनिंग कंपनियों को लाइसेंस लेना होगा। यह तुर्कमेनिस्तान के लिए नया कदम है क्योंकि देश पारंपरिक रूप से डिजिटल वित्तीय गतिविधियों के लिए बहुत बंद रहा है।

READ MORE: रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार क्यों फिसला? आसान बिन्दुओं में जानिए यहां

आर्थिक परिप्रेक्ष्य

तुर्कमेनिस्तान, दुनिया के चौथे सबसे बड़े प्राकृतिक गैस भंडार वाला देश लंबे समय तक गैस निर्यात पर निर्भर रहा है, जिसमें अधिकांश निर्यात चीन को होता है। हाल के सालों में सरकार ने अर्थव्यवस्था को विविध बनाने का प्रयास किया है और डिजिटल एसेट्स का नियमन इसी रणनीति का हिस्सा है।

पड़ोसी देशों जैसे कि किर्गिस्तान ने भी डिजिटल मुद्रा में कदम रखा है। उन्होंने Binance के साथ साझेदारी कर राष्ट्रीय Stablecoins लॉन्च किया है।

उद्योग और विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया

क्रिप्टो विशेषज्ञों ने तुर्कमेनिस्तान के इस कदम को ध्यान देने योग्य बताया है। Boxmining ने कहा कि जब ऊर्जा समृद्ध देश माइनिंग हब बनते हैं, तो वैश्विक हैशरेट का नक्शा बदल जाता है। उन्होंने बताया कि तुर्कमेनिस्तान अपने गैस भंडार का उपयोग कर क्रिप्टो माइनिंग और एक्सचेंज को वैध कर रहा है।

READ MORE: कैथी वुड का दावा, AI और क्रिप्टो में जल्द आएगी तरलता की बहार, देखें VIDEO

वैश्विक महत्व

तुर्कमेनिस्तान का यह कदम वैश्विक क्रिप्टो माइनिंग नक्शे को बदल सकता है। ऊर्जा समृद्ध देश अब अतिरिक्त ऊर्जा का लाभ उठाकर माइनिंग उद्योग को नियंत्रित और लाभकारी बना रहे हैं। अगर तुर्कमेनिस्तान पारदर्शी लाइसेंसिंग और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करता है  तो मध्य एशिया बिटकॉइन उत्पादन का प्रमुख केंद्र बन सकता है, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान के साथ।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अब खुलकर किजिए ChatGPT पर प्राइवेट बात...जानें कैसे और कब होगी शुरूआत
Previous Story

अब खुलकर किजिए ChatGPT पर प्राइवेट बात…जानें कैसे और कब होगी शुरूआत

Tom Lee की BitMine ने फिर बढ़ाई Ethereum होल्डिंग्स
Next Story

Tom Lee की BitMine ने फिर बढ़ाई Ethereum होल्डिंग्स

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss