ऑनलाइन शॉपिंग खतरे में! अमेजन का बड़ा अलर्ट!…पहले पढ़ें ये चेतावनी

8 mins read
24 views
ऑनलाइन शॉपिंग खतरे में! अमेजन का बड़ा अलर्ट!...पहले पढ़ें ये चेतावनी
November 26, 2025

Amazon Warning: त्योहारों और सेल सीजन में ऑनलाइन खरीददारी का क्रेज काफी तेजगति देखने को मिल रहा है। लेकिन उतनी ही तेजगति से Digital Fraud की घटनाएं भी सामने रही हैं। इसी बढ़ते खतरा  को देखते हुए अमेजन ने अपने करोड़ों सक्रिय ग्राहकों को सतर्क रहने का संदेश दिया है। कंपनी ने हाल ही में भेजे गए सुरक्षा अलर्ट में साफ तौर पर बताया है कि सेल के दौरान ठगी करने वाले लोगों की सक्रियता कई गुना बढ़ जाती है। दरअसल, ब्लैक फ्राइडे और छुट्टियों के सीजन में ग्राहक भारी संख्या में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का रुख करते हैं। यही वह समय होता है जब स्कैमर्स नकली संदेशों, फर्जी ऑफरों और धोखाधड़ी वाले पेजों के माध्यम से ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी हथियाने की कोशिश करते हैं। अमेजन ने अपने नोट में बताया है कि धोखेबाज सबसे पहले वही प्लेटफॉर्म चुनते हैं जहां यूजर्स की संख्या ज्यादा हो और भरोसा भी।

ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के बीच अमेजन ने खरीदारों को सतर्क रहने की अपील की है। जानिए कैसे स्कैमर्स आपके डेटा को निशाना बना सकते हैं।

बड़ी संख्या में यूजर्स बना रहा कारण

Forbes की रिपोर्टस की माने तो Amazon विश्वभर में 310 मिलियन् से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ सबसे बड़े ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में शामिल है। यही वजह है कि Amazon पर साइबर अपराधियों की नजर बनी रहती है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ठग अक्सर उपभोक्ताओं को डिलीवरी में समस्या, अकाउंट वेरिफिकेशन, ऑर्डर कन्फर्मेशन या भारी डिस्काउंट जैसा दिखाकर भ्रमित करते हैं। इन संदेशों के जरिये वे संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। अमेजन ने अपने उपयोगकर्ताओं को कहा है कि किसी भी संदिग्ध मेल या मैसेज पर भरोसा नहीं करना चाहिए और सिर्फ आधिकारिक ऐप या वेबसाइट से ही सेवाएं लेनी चाहिए।

READ MORE- Vivo के इस कैमरा बेस्ड मॉडल के सामने DSLR भी है फेल!

कैसे बढ़ रहा है Fraud का खतरा

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि साइबर अपराधी तकनीकी रूप से पहले से ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं। वे असली नोटिफिकेशन की तरह दिखने वाले नकली पॉपअप, विज्ञापन और लिंक तैयार करते हैं, जिससे उपयोगकर्ता आसानी से भ्रमित हो जाते हैं। कई बार साइबर अपराधी Social Media के जरिए दिखाए गए आकर्षक ऑफर दिखाकर ऐस लिंग पर लेकर चले जाते हैं जहां डेटा चोरी करना उनके लिए सुरक्षित होता है।

READ MORE- Kraken ने लॉन्च किया Krak Mastercard डेबिट कार्ड और ऐप

यूजर्स के लिए कंपनी की मुख्य सलाह

अमेजन द्वारा साझा किए गए सुरक्षा सुझावों का केंद्र यही है कि;

  • उपयोगकर्ता किसी भी संदेश पर प्रतिक्रिया देने से पहले उसकी विश्वसनीयता अवश्य जांचें।
  • फर्जी लिंक पर क्लिक न करें और डिलीवरी से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए केवल अमेजन ऐप या आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।
  • टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसे सुरक्षा फीचर को ऑन रखना भी अकाउंट की सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी बताया गया है।
  • डिस्काउंट वाले भ्रामक विज्ञापन के जाल में फंसने से बचें।

अब भारत को भी रहना होगा सतर्क

हालांकि यह चेतावनी पहले मुख्य रूप से अमेरिका के उपयोगकर्ताओं को भेजी गई थी, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन ठगी किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं है। ऐसे में भारत में ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों के लिए भी यह सलाह उतनी ही मायने रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Sam Altman के X से चोरी गई 11M डॉलर क्रिप्टो, टेक दुनिया में सनसनी
Previous Story

Sam Altman के X से चोरी गई 11M डॉलर क्रिप्टो, टेक दुनिया में सनसनी

युवाओं के लिए लॉन्च हुआ स्टाइलिश Fastrack का Smartwatch
Next Story

युवाओं के लिए लॉन्च हुआ स्टाइलिश Fastrack का Smartwatch

Latest from Latest news

OnePlus 15R भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

OnePlus 15R भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

OnePlus अपने अगले धमाकेदार स्मार्टफोन को लेकर ऐसा सरप्राइज देने जा रहा है, जिसकी झलक ने ही टेक दुनिया में हलचल मचा दी है। दरअसल, Amazon पर अचानक दिखाई दी माइक्रोसाइट लाइव की एक नई झलक

Don't Miss