Vivo के इस कैमरा बेस्ड मॉडल के सामने DSLR भी है फेल!

7 mins read
29 views
Vivo के इस कैमरा बेस्ड मॉडल के सामने DSLR भी है फेल!
November 26, 2025

Vivo S50 Series: अगर आप ऐसा मोबाईल खरीदना चाहते हैं जिसकी क्लीयरिटी DSLR  जैसी हो तो आपके के लिए यह आर्टिकल पढ़ना बहुत जरूरी है। दरअसल,  Vivo अब अपने अपकमिंग S-Series मॉडल को डिजाइन के साथ-साथ दमदार कैमरा बेस्ड सीरीज में बदलना शुरू कर दिया है। इसी रणनीति को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अब अपने नए मॉडल में मिड प्रीमियम रेंज में पहली बार फ्लैगशिप ग्रेड Periscope Telephoto Camera देने की तैयारी में है। यह बदलाव इस सेगमेंट में कैमरा क्वालिटी का स्तर काफी ऊपर ले जाएगा। मिड रेंज में पहली बार Periscope Zoom अब तक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सिर्फ महंगे फ्लैगशिप फोनों में मिलता था।  लेकिन Vivo इसे S50 Series के जरिए काफी कम कीमत वाले सेगमेंट में ला रहा है। इससे Zoom Photography और Portrait Shots इस फोन की सबसे बड़ी खासियत बनेंगे और इसे अपने श्रेणी में अलग पहचान देंगे।

अब हर शॉट होगा और भी क्लियर, Vivo के इस नए म़ॉडल में है जबरदस्त कैमरा फीचर्स… जानिए इसका पूरी डिटेल्स यहां

दो नए म़ॉडल होगा लॉन्च

रिपोर्ट के मुताबिक दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। Vivo S50 और Vivo S50 Pro Mini। Pro Mini नाम से संकेत मिलता है कि इसकी डिजाइन काफी स्लिम और हल्की होगी। कैमरा परफॉर्मेंस फ्लैगशिप स्तर पर ही रहेगा। यूजर्स को कम कीमत में Telephoto Zoom कम जैसा सुविधा मिलेगा। Portrait Mode में DSLR जैसा फिल मिलेगा। कम रोशनी में ज्यादा क्लियर और शार्प तस्वीरें दिखेंगी। लंबी दूरी की फोटोग्राफी में बेहतर डिटेल, वीडियो Zoom अधिक स्थिर और नैचुरल लगेगा

READ MORE- ChatGPT में आया नया Voice Mode फीचर

Vivo के प्रोडक्ट मैनेजर ने की पुष्टि

इसमें Sony IMX882 Periscope Sensor  होने की आधिकारिक पुष्टि Vivo के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने खुद Weibo पर की है। जो यूजर्स में उत्साह बढ़ा दिया है। बता दें कि Vivo S50 Series के सभी मॉडल्स में Sony IMX882 बेस्ड 1.95 इंच Periscope Telephoto Sensor दिया जाएगा। यह 50 मेगापिक्सल सेंसर हाई डिटेल, बेहतर रोशनी कैप्चर और लंबे दूरी के Zoom में बेहद साफ च देने के लिए जाना जाता है।  कहा यह भी जा रहा है कि सेंसर के साथ Vivo का Clear and Natural Portrait Algorithm भी मिलेगा। पहले केवल फ्लैगशिप मॉडल्स में दिया जाता था। इसके चलते चेहरे की डिटेलिंग, डेप्थ और स्किन टोन और अधिक नेचुरल दिखाई देगी।

मिड प्रीमियम सेगमेंट मे बेहतर कैमरा

सभी चीजों की जानकारी लेने के बाद यह पता चलता है कि वीवो अब कैमरा बेस्ड मॉडल पर ध्यान केंन्द्रित कर रही है ताकि तेजगति से बदलते तकनीक की दौर में पीछे न रह जाए। Vivo ने इसबार बड़े चालाकी से इन मिड प्रीमियम सेगमेंट में इस टाइप के घांसू फीचर्स दिए हैं जिससे यूजर्स को कम दाम में DSLR जैसी सुविधा मिल रही है। यह खासतौर पर फोटोग्राफी के शौकीन यूजर्स के लिए बड़े ही काम की चीज होगी।

READ MORE- Chrome का कमाल, लैपटॉप से भी कर पाएंगे Live Location शेयर

कुल मिलाकर देखे तो Vivo S50 Series एक ऐसा अपग्रेड साबित हो सकती है जो सिर्फ स्पेसिफिकेशन नहीं बढ़ाएगी बल्कि मिड रेंज कैमरा अनुभव को पूरी तरह बदल देगी। अगर आप Zoom और Portrait Photography के लिए फ्लैगशिप पर खर्च नहीं करना चाहते है तो Vivo S50 Series आपके लिए एक मजबूत विकल्प बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Kraken ने लॉन्च किया Krak Mastercard डेबिट कार्ड और ऐप

Next Story

Samsung Galaxy S26 में Bixby को मिलेगा बड़ा AI अपडेट

Latest from Gadgets

Don't Miss