एक साथ 4 मॉडल की धमाकेदार एंट्री, हिल उठा टेक जगत…जानिए कौन है यह कंपनी

8 mins read
26 views
Huawei-Mate-80-Series
November 26, 2025

Huawei Mate 80 Series: मोबाईल फोन निर्माण कंपनियों में चर्चित ब्रांड Huawei ने अपनी Mate 80 Series को घरेलू बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने एक साथ चार मॉडल को लॉन्च कर टेक की दुनियां में तहलका मचा दिया है। Mate 80, Mate 80 Pro, Mate 80 Pro Max और Mate 80 RS Master Edition शामिल हैं। इसबार के मॉडलों में जबरदस्त फीचर्स और पॉवरफुल बैटरी पॉवर और चार्जर के साथ बाजार उतरा है। 20GB रैम और HarmonyOS 6.0 दिया है जो परफॉर्मेंस और बैटरी मैनेजमेंट को पहले से काफी बेहतर बनाता है। इन सभी चार मॉडलों में सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन Mate 80 Pro Max मानी जा रही है।

चीन की इस चर्चित कंपनी एक साथ चार स्मार्टफोन का मॉडल लॉन्च कर टेक जगत में मचा दिया है खलबली…फीचर भी लाजबाव…जानिए पूरी डिटेल्स

 

सभी मॉडल के हैं अलग-अलग दाम

Huawei Mate 80 Series में मॉडल के अनुरूप कीमत तय किए गए हैं। Mate 80 की शुरुआती कीमत CNY 4,699 यानी लगभग 59 हजार रुपये है। यह कीमत 12 जीबी रैम से 256 जीबी रैम तक के वेरिएंट के लिए है। सबसे अधिक वेरिएंट में CNY 5,199 में उपलब्ध हैं। Mate 80 Pro की कीमत CNY 5,999 से शुरू होकर CNY 7,999 तक पहुंचती है। प्रीमियम Mate 80 Pro Max की शुरुआती कीमत CNY 7,999 है। इसका टॉप मॉडल CNY 8,999 में उपलब्ध है। वहीं सबसे लक्जरी Mate 80 RS Master Edition की कीमत CNY 11,999 से शुरू होकर CNY 12,999 तक जाती है।

जानिए सबसे पॉवरफुल Mate 80 Pro Max के फीचर्स

वहीं, Mate 80 Pro Max में 6.9 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1440Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए Kunlun Glass 2 दिया गया है। Kirin 9030 Pro चिपसेट है। पॉवर और परफॉर्मेंस के मामले में कई दिग्गज ब्रांड टक्कर दे सकता है। इमें 50 मेगापिक्सल का RYYB मेन सेंसर, 40 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, 50 मेगापिक्सल मैक्रो टेलीफोटो और रेड मेपल कलर कैमरा शामिल है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 3D डेप्थ सेंसर दिया गया है जो कैमरा से जुड़े सुविधा को दर्शाती। IP68 और IP69 रेटिंग के साथ फोन मजबूत भी बनता है. बैटरी 6000mAh की है, जो 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

READ MORE- लॉन्च होनवाली है iPhone का नया मॉडल, फीचर्स में सुपर कीमत में सबसे ऊपर…

Mate 80 और Mate 80 Pro में है जबरदस्त बैटरी पॉवर

Mate 80 और Mate 80 Pro दोनों फोनों में 6.75 इंच का AMOLED डिस्प्ले और Kunlun Glass 2 है। Mate 80 Pro में Kirin 9030 Pro है। Mate 80 में Kirin 9020 Pro चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। कैमरा सेटअप में Mate 80 Pro 50 MP RYYB मेन सेंसर, 40 MP अल्ट्रा वाइड और 48MP मैक्रो टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है. वहीं स्टैंडर्ड Mate 80 में 50MP का अल्ट्रा वाइड मेन कैमरा, 40 MP अल्ट्रा वाइड और 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। बैटरी दोनों मॉडलों में 5500mAh की है। Mate 80 Pro 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि Mate 80 में 66W वार्यड और 50W वायरलेस चार्जिंग मिलती है।

READ MORE- Oakley और Meta ने भारत में लॉन्च की नई AI स्मार्ट ग्लासेस

सेंसर के मामले में भी है एडवांस, 3D फेस रिकग्निशन

वहीं, Huawei Mate 80 Series कनेक्टिविटी और सेंसर के मामले में भी पूरी तरह एडवांस है। सभी फोन्स में Wi-Fi सहित अन्य सारे जरूरी सपोर्टस इसमें शामिल है। GPS है। सेंसर सेटअप में एम्बिएंट लाइट, कलर टेम्परेचर और ग्रैविटी सेंसर सहित कई अन्य सेटअप भी शामिल हैं। Pro Max और Pro मॉडल में साइड-माउंटेड डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3D फेस रिकग्निशन दिया गया है।

Huawei Mate 80 Series अब तक की सबसे प्रीमियम और पावरफुल लाइनअप साबित हो सकती है। फिलहाल चीन लॉन्च हुई है। अब देखना यह होगा कंपनी इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कब पेश करती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Pump-fun-ने-436
Previous Story

𝗣𝘂𝗺𝗽.𝗳𝘂𝗻 ने 𝟰𝟯𝟲 मिलियन डॉलर ट्रांसफर की अफवाहों को किया खारिज

Latest from Gadgets

Don't Miss