ChatGPT का नया ग्रुप चैट फीचर LIVE, जानें कैसे करें इस्तेमाल

5 mins read
36 views
ChatGPT का नया ग्रुप चैट फीचर LIVE, जानें कैसे करें इस्तेमाल
November 22, 2025

ChatGPT: OpenAI ने ChatGPT में ग्रुप चैट फीचर को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। पहले यह फीचर केवल कुछ देशों में उपलब्ध था, लेकिन अब चाहे आप फ्री यूजर हों या पेड प्लान पर, आप ग्रुप चैट बना सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ChatGPT को बातचीत में जोड़ सकते हैं।

OpenAI ने ChatGPT में ग्रुप चैट फीचर लॉन्च किया, अब आप दोस्तों या टीम मेंबर्स के साथ आसानी से बातचीत कर सकते हैं और ChatGPT को मदद के लिए जोड़ सकते हैं।

ग्रुप चैट कैसे शुरू करें?

ग्रुप बनाना बहुत आसान है। ChatGPT में टॉप-राइट पर दिए गए छोटे आइकन पर क्लिक करें। ग्रुप बनाने के बाद ChatGPT एक लिंक जेनरेट करेगा। इस लिंक को आप दोस्तों या टीम मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। लिंक मिलने के बाद लोग ग्रुप में आसानी से शामिल हो जाते हैं। ग्रुप में सभी यूजर्स आम बातचीत कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ChatGPT को टैग कर सकते हैं।

ChatGPT की स्मार्ट टीम सदस्य जैसी भूमिका

ChatGPT ग्रुप में सिर्फ इंतजार नहीं करता जब तक कोई उसे बुलाए। यह बातचीत का फ्लो समझता है और सही समय पर मदद करता है। यह डाउट क्लियर करता है, जानकारी जोड़ता है और जरूरी चीजों को आसान भाषा में समझाता है। जैसे कि यह हमेशा एक्टिव रहता हो और टीम का हिस्सा बन जाए।

READ MORE: OpenAI ने खरीदी Sky वाली कंपनी, ChatGPT होगा और स्मार्ट होगा

आसान मैनेजमेंट और यूजर इंटरफेस

आपके बनाए हुए हर ग्रुप की लिस्ट साइड पैनल में दिखाई देती है। किसी भी समय अगर आप ग्रुप हटाना चाहें तो तीन डॉट्स पर क्लिक कर उसे डिलीट कर सकते हैं। इस तरह यह पूरी प्रक्रिया आसान और यूजर फ्रेंडली बनी हुई है।

ग्रुप चैट का फायदा

ग्रुप चैट अब और भी स्मार्ट और मजेदार हो गया है। ChatGPT टीम मीटिंग्स, स्टडी ग्रुप्स, प्रोजेक्ट डिस्कशन या दोस्तों के बीच बातचीत में तुरंत मदद करता है। यह सिर्फ सवालों के जवाब नहीं देता, बल्कि बातचीत को समझकर जरूरी जानकारी जोड़ता है।

READ MORE: आज से FREE हुआ ChatGPT Go, ऐसे करें तुरंत एक्टिवेट

इस फीचर के साथ, OpenAI ने ग्रुप बातचीत को स्मार्ट, सहज और मजेदार बनाने पर जोर दिया है। यूजर्स अब ChatGPT के साथ आसानी से टीम की तरह काम कर सकते हैं और बातचीत को और प्रभावी बना सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

इस अपडेट से आपका फोन हो जाएगा सुपरफास्ट...जानिए कैसें
Previous Story

इस अपडेट से आपका फोन हो जाएगा सुपरफास्ट…जानिए कैसें

इस मॉडल में है कमाल का फीचर्स, बगल में बैठा व्यक्ति भी नहीं झांक पाएगा स्क्रीन
Next Story

इस मॉडल में है कमाल का फीचर्स, बगल में बैठा व्यक्ति भी नहीं झांक पाएगा स्क्रीन

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss