IIT मद्रास का बड़ा कदम, अब पढ़ेंगे संगीत और गणित

6 mins read
30 views
November 21, 2025

IIT Madras: IIT मद्रास एक ऐसा कदम उठाने जा रहा है, जिसे भारतीय शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। संस्थान ने घोषणा की है कि वह एक नया इंटरडिसिप्लिनरी पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है, जिसमें संगीत और गणित को आधिकारिक तौर पर एक साथ पढ़ाया जाएगा।

IIT मद्रास संगीत और गणित को जोड़कर नया कोर्स शुरू करने जा रहा है। इस पहल का लक्ष्य भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीकी शिक्षा को एक साथ लाना है।

यह घोषणा IIT मद्रास के निदेशक वी. कमकोटी ने चेन्नई के भारतीया विद्या भवन में आयोजित मरगजी महा उत्सव के उद्घाटन समारोह में की। उन्होंने बताया कि खासकर कर्नाटक संगीत में गणित की गहरी उपस्थिति होती है चाहे वह सुरों की संरचना हो, लय हो या पेचीदा ताल चक्र। उन्होंने कहा, संगीत में गणित इतनी खूबसूरती से बैठा है कि हम उसे कितनी भी देर सुनें, कभी बोर नहीं होते।

READ  MORE: AI से बदल सकता है भारत का भविष्य, क्या टैलेंट की कमी बिगाड़ देगी खेल?

B.Tech कोर्स में जुड़ेगा संगीत और गणित का अनोखा मेल

IIT मद्रास इस नए कोर्स को B.Tech विभाग के लिए विकसित कर रहा है और जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान होगा। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को यह समझाना है कि संगीत और गणित केवल कला और विज्ञान नहीं, बल्कि दो ऐसे विषय हैं जो एक दूसरे से बेहद गहराई से जुड़े हुए हैं।

भारत की संस्कृति को आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का प्रयास

कमकोटी ने बताया कि यह पहल भारतीय संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने और तकनीकी शिक्षा में भारतीयता को शामिल करने की दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विज़न का ज़िक्र करते हुए कहा कि देश का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब बच्चे अपनी संस्कृति और परंपराओं से भी जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को गाने दीजिए, खेलने दीजिए तभी शिक्षा का वास्तविक संतुलन बनता है।

READ MORE: 2025 में बनने वाले .NET डेवलपर्स के लिए जरूरी स्किल्स और करियर टिप्स

IITs में संगीत और संस्कृति के छात्रों के लिए बढ़ रहे अवसर

IIT मद्रास ने पहले ही 36 सीटें संगीत और संस्कृति के लिए आरक्षित की हैं, जिनमें से 7 छात्र दाखिला भी ले चुके हैं। अब संस्थान पूरे देश के IITs में इस मॉडल को लागू करने के लिए बातचीत कर रहा है। साथ ही, IIT मद्रास इन छात्रों को पब्लिक कॉन्सर्ट में प्रदर्शन करने का मौका भी दे रहा है, ताकि वे न सिर्फ पढ़ें, बल्कि अपनी कला को मंच पर भी प्रदर्शित कर सकें। यह पहल तकनीकी शिक्षा और भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान दोनों को एक मंच पर लाने की दिशा में एक बड़ा और अभूतपूर्व कदम है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब OTP को करिए बाई-बाई, धोखाधड़ी से बचाएगा Google का यह नया फीचर्स

Latest from Tech News

Don't Miss