Roblox Age Verification: लोकप्रिय गेमिंग प्लेटफॉर्म Roblox ने अपने यूजर्स के लिए उम्र सत्यापन और चैट नियम और कड़े कर दिए हैं। अब जो खिलाड़ी दूसरों को निजी संदेश भेजना चाहते हैं, उन्हें अपनी उम्र प्रमाणित करनी होगी। इसके साथ ही आयु आधारित चैट लागू की जाएगी, ताकि बच्चे, किशोर और एडल्ट केवल अपनी उम्र के आसपास के लोगों से ही चैट कर सकें। यह कदम बाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है क्योंकि कई देशों और राज्यों में उम्र सत्यापन कानून लागू किए जा रहे हैं।
Roblox में अब उम्र प्रमाणन जरूरी होगा। नए नियमों के अनुसार यूज़र्स को आयु समूह में बांटा जाएगा और केवल समान उम्र के लोगों से ही चैट की अनुमति होगी।
उम्र जांच के लिए वीडियो सेल्फी
Roblox ने जुलाई में Persona कंपनी का उम्र अनुमान उपकरण पेश किया था। इसके तहत यूजर्स को वीडियो सेल्फी देनी होगी, जिससे उनकी उम्र का अनुमान लगाया जाएगा। कंपनी का कहना है कि वीडियो केवल उम्र जांच तक ही सुरक्षित रहते हैं और उसके बाद डिलीट कर दिए जाते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी यूजर्स को फेस स्कैन देना जरूरी नहीं है। केवल वही लोग इसका इस्तेमाल करेंगे जो अन्य यूजर्स से चैट करना चाहते हैं।
बाल सुरक्षा और चैट नियम
Roblox 13 साल से कम उम्र के बच्चों को गेम के बाहर चैट करने की अनुमति नहीं देता, सिवाय इसके कि उनके माता-पिता से स्पष्ट अनुमति ली गई हो। प्लेटफॉर्म निजी चैट को एन्क्रिप्ट नहीं करता इसलिए इसे मॉनिटर और मॉडरेट किया जा सकता है।
Roblox के सुरक्षा प्रमुख Matt Kaufman के अनुसार, उम्र अनुमान प्रणाली लगभग 5 से 25 साल के बीच सटीक होती है और 1-2 साल के अंतर के भीतर सही अनुमान देती है। अगर अनुमान सही न लगे तो यूजर आईडी या माता-पिता की अनुमति से इसे ठीक कर सकते हैं।
आयु समूह और चैट नियम
उम्र जांच के बाद यूजर्स को निम्न आयु समूहों में रखा जाएगा 9 साल से कम, 9 से 12 साल, 13 से 15 साल, 16 से 17 साल, 18 से 20 साल, 21 साल और उससे ऊपर। इसके बाद यूजर केवल अपने या समान आयु समूह के लोगों से ही चैट कर सकेंगे।
READ MORE: आपके जाने के बाद भी जिंदा रहेगा आपका Instagram! जानिए इसके पीछे की कहानी
कब लागू होगा नया नियम
Roblox दिसंबर के पहले हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स में नया सिस्टम लागू करेगा। बाकी दुनिया में यह नियम जनवरी की शुरुआत में लागू होगा।
अन्य कंपनियां भी कर रही हैं तैयारी
बढ़ती आलोचना और नियमों के पालन के लिए कई टेक कंपनियां भी उम्र सत्यापन प्रणाली लागू कर रही हैं।
- Google ने YouTube पर AI आधारित नए उम्र सत्यापन सिस्टम की टेस्टिंग शुरू की है।
- Instagram भी AI की मदद से यह जांच रहा है कि बच्चे अपनी उम्र छिपा रहे हैं या नहीं।
Roblox का यह कदम बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षित गेमिंग अनुभव सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
READ MORE: क्या है Truth Social? जिसे PM मोदी ने किया ज्वाइन
