OranjeBTC ने बढ़ाई Bitcoin Holdings, कॉर्पोरेट रिजर्व हुआ 3,713 BTC

5 mins read
35 views
OranjeBTC ने बढ़ाई Bitcoin Holdings, कॉर्पोरेट रिजर्व हुआ 3,713 BTC
November 18, 2025

OranjeBTC:  लैटिन अमेरिका की प्रमुख Bitcoin कंपनी OranjeBTC ने अपनी कॉर्पोरेट Bitcoin होल्डिंग में हाल ही में 5 और Bitcoin जोड़े हैं। इनकी कीमत लगभग 474,000 डॉलर थी, औसत दर 94,798 डॉलर प्रति कॉइन पर। इस खरीद के बाद कंपनी के पास कुल 3,713 BTC हो गए हैं, जिनकी कुल लागत 391.41 मिलियन डॉलर रही और औसत दर 105,417 डॉलर प्रति कॉइन रही। कंपनी ने बताया कि इस साल अब तक उनका BTC यील्ड 2.01% रहा है। इससे OranjeBTC लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट Bitcoin होल्डर बन गया है।

Bitcoin अब मुख्य संपत्ति, सिर्फ हेज नहीं

लैटिन अमेरिकी कंपनियों की सोच अब बदल रही है। वे Bitcoin को सिर्फ सट्टा या हेजिंग टूल के रूप में नहीं देख रहे, बल्कि इसे अपने मुख्य बैलेंस-शीट एसेट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। ORANJEBTC समिट में उद्योग के नेताओं ने Bitcoin ट्रेजरी, यील्ड और रेगुलेशन पर साझा रणनीति पर चर्चा की।

READ MORE: फेड गवर्नर का दावा, Stablecoin बढ़ते तो ब्याज दरें हो सकती हैं कम

ब्राजील में तेजी से बढ़ रहा अपनाना

ब्राजील में पिछले साल के बीच में ऑन-चेन एक्टिविटी 1.7 ट्रिलियन तक पहुंच गई, जो सालाना 109.9% बढ़ोतरी है। Stablecoin रिटेल और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए मुख्य ऑन-रैम्प बन गए हैं। CEO गिल्हर्म गोम्स ने कहा कि लैटिन अमेरिकी देशों में मुद्रास्फीति और डॉलर वोलैटिलिटी के कारण Bitcoin स्वाभाविक विकल्प बन गया है। उन्होंने बताया कि यहां लोग जानते हैं कि दोगुनी या तिगुनी मुद्रास्फीति में जीना क्या होता है। लैटिन अमेरिका डिजिटल मुद्रा की कीमत और महत्व को अच्छे से समझता है।

हालांकि, 5 BTC की खरीद मामूली लग सकती है, इसका प्रतीकात्मक महत्व बड़ा है। यह दिखाता है कि लैटिन अमेरिका में कॉर्पोरेट Bitcoin अपनाना तेजी से बढ़ रहा है और इसे औपचारिक और संस्थागत रूप दिया जा रहा है। Bitcoin अब सिर्फ हेजिंग या रेमिटेंस टूल नहीं रह गया, बल्कि यह पूंजी निर्माण की अगली पीढ़ी की महत्वपूर्ण संपत्ति बन चुका है। OranjeBTC की प्रत्येक नई खरीद इस बदलाव में अपनी भूमिका मजबूत कर रही है और डिजिटल scarcity के महत्व को बढ़ा रही है।

READ MORE: फ्रांस में आज पेश करेगा Bitcoin रिजर्व और Stablecoin बिल

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

20000 से भी कम में ऐसा फोन, जिसकी लॉन्चिंग ने बढ़ाई बजट यूजर्स की धड़कनें
Previous Story

20000 से भी कम में ऐसा फोन, जिसकी लॉन्चिंग ने बढ़ाई बजट यूजर्स की धड़कनें

7000mAh-बैटरी,-50MP-Sony-वाला-स्मार्टफोन-सिर्फ-10000-में,-जानें-कब-होगा-लॉन्च!
Next Story

𝟕𝟎𝟎𝟎𝐦𝐀𝐡 बैटरी, 𝟓𝟎𝐌𝐏 𝐒𝐨𝐧𝐲 वाला स्मार्टफोन सिर्फ 𝟏𝟎𝟎𝟎𝟎 में, जानें कब होगा लॉन्च!

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss