Grok AI को 2023 में लॉन्च किया गया था। एलन मस्क ने अब इसे एक्स के साथ इंटीग्रेट कर दिया गया है।
Grok AI Feature: अगर आप भी X यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, कुछ समय पहले X पर Grok AI चैटबॉट का सपोर्ट दिया गया था। अब मस्क ने X के सभी यूजर्स के लिए इस चैटबॉट को फ्री कर दिया है। बता दें कि X को खरीदने के बाद एलन मस्क ने इसमें कई बदलाव किए हैं।
2023 में लॉन्च होगा Grok AI
Grok AI को 2023 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसे एक्स के साथ इंटीग्रेट किया गया था। पहले इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता था, लेकिन अब इसे हर यूजर के लिए पूरी तरह से फ्री कर दिया है। बता दें कि Grok AI के फ्री होने से OpenAI, ChatGPT, Google, Gemini AI और Cloud AI को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। हालांकि, इसे लेकर एलन मस्क या एक्स की तरफ से कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है। वहीं, कई यूजर्स ने एक्स के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ Grok AI को फ्री में इस्तेमाल करने की बात कही है।
FREE में कुछ होंगे लिमिट्स
Grok AI का आप भी इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको फ्री वर्जन में कुछ लिमिटेशन देखने को मिल सकती हैं। इसमें आप हर दो घंटे में सिर्फ 10 मैसेज ही भेज पाएंगे। इसके अलावा आप हर दिन सिर्फ तीन फोटो का ही एनालिसिस कर पाएंगे। खबर है कि इसे जल्द ही ChatGPT और Gemini AI की तरह स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले X यूजर्स के लिए नया रडार टूल फीचर उपलब्ध कराया गया था। इस फीचर की मदद से यूजर ट्रेडिंग टॉपिक, ब्रेकिंग न्यूज और दूसरे इवेंट को आसानी से सर्च कर पाएंगे।