Red Dead Redemption: जो खिलाड़ी अब तक Red Dead Redemption या इसके जॉम्बी थीम वाले ऐड ऑन Undead Nightmare को नहीं खेल पाए हैं, उनके लिए दिसंबर में एक नया मौका आने वाला है। Rockstar की 2010 की हिट गेम अब कई नए प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा रही है, जिसमें मोबाइल डिवाइस, Netflix और नए कंसोल जैसे PlayStation 5, Xbox Series X|S, और Nintendo Switch 2 शामिल हैं।
Red Dead Redemption पहली बार मोबाइल और Netflix पर साथ में Undead Nightmare। फ्री डिजिटल अपग्रेड और सेव ट्रांसफर के साथ पुराने और नए खिलाड़ी दोनों का अनुभव शानदार होगा।
नई रिलीज में मौजूदा कंसोल हार्डवेयर के लिए कई अपग्रेड्स होंगे। पुराने यूजर्स को बैकवर्ड सेव सपोर्ट और फ्री डिजिटल अपग्रेड भी मिलेगा। यह पहली बार है जब Red Dead Redemption iOS और Android पर नटिवली खेला जा सकेगा। साथ ही इसे Netflix के गेमिंग कैटलॉग में भी शामिल किया जा रहा है। इसमें Rockstar का Undead Nightmare भी शामिल है, जो कि एक सिंगल-प्लेयर जॉम्बी एक्सपेंशन है।
Netflix, iOS और Android पर पहली बार Red Dead
2 दिसंबर से Netflix यूजर्स अपने सब्सक्रिप्शन के जरिए Red Dead Redemption और Undead Nightmare डाउनलोड और खेल सकेंगे। यह गेम अब iOS और Android डिवाइस पर भी उपलब्ध होगा, जिसमें मोबाइल-फ्रेंडली कंट्रोल्स होंगे। इसका मतलब है कि खिलाड़ी अब स्मार्टफोन पर भी वाइल्ड वेस्ट का अनुभव ले सकेंगे।
अब आप मेट्रो या ऑफिस ब्रेक के दौरान भी बाउंटी हंटिंग या जॉम्बी से लड़ाई कर सकते हैं। हालांकि, मोबाइल पर हॉर्स राइडिंग और कॉम्बैट कंट्रोल चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, लेकिन गेमिंग टीम ने इसे मोबाइल पर आसान बनाने की पूरी कोशिश की है।
PS5, Xbox Series X|S और Switch 2 में नए फीचर्स
कंसोल गेमर्स के लिए यह सिर्फ रेज़ॉल्यूशन बढ़ाने तक सीमित नहीं है। नई रिलीज में 60 FPS, बेहतर इमेज क्वालिटी और HDR सपोर्ट शामिल हैं। समर्थित डिस्प्ले पर गेम अब 4K रेजॉल्यूशन तक चलेगा। नई Nintendo Switch 2 में DLSS, माउस कंट्रोल्स, HDR और 60fps का अनुभव मिलेगा। पहली बार कंसोल पर माउस सपोर्ट भी जोड़ा गया है, जो डॉकेड मोड या एक्सटर्नल पेरिफेरल्स के लिए खास है।
पुराने यूजर्स के लिए फ्री अपग्रेड और सेव ट्रांसफर
जो खिलाड़ी पहले से PS4, Xbox One या पहले जनरेशन Nintendo Switch पर Red Dead Redemption के डिजिटल वर्जन के मालिक हैं, उन्हें दोबारा भुगतान नहीं करना पड़ेगा। PS5, Xbox Series और Switch 2 के लिए डिजिटल अपग्रेड बिलकुल मुफ्त उपलब्ध होंगे।
सबसे खास बात यह है कि सेव डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा। PS4 की सेव फाइल्स PS5 पर काम करेंगी और ऐसा ही Switch के दो जेनरेशन के बीच भी होगा। इसका मतलब है कि खिलाड़ी जो पहले से गेम पूरा कर चुके हैं या बीच में हैं उन्हें फिर से शुरुआत नहीं करनी पड़ेगी।
READ MORE: Google Chrome Update: Android यूजर्स के लिए इस तारीख से बंद हो जाएगा Chrome
पूरा कंटेंट और एक्स्ट्रा फीचर्स
इस री रिलीज में Red Dead Redemption और Undead Nightmare दोनों का पूरा सिंगल प्लेयर कैंपेन शामिल है। इसके अलावा, Game of the Year Edition में जो भी बोनस कंटेंट था। नए हथियार, आउटफिट्स और बोनस चैलेंज वह भी इसमें शामिल है।
यह वर्जन UK की Double Eleven और Cast Iron Games के साथ मिलकर विकसित किया गया है, वही टीम जिसने 2023 में Nintendo Switch और PS4 के लिए गेम का पोर्ट किया था।
READ MORE: Nothing OS 4.0 जल्द ही लॉन्च होगा: Android 16 आधारित नया अपडेट
GTA+ और PS Plus कैटलॉग का हिस्सा
Red Dead Redemption अब GTA+ Games Library और PlayStation Plus Game Catalog का हिस्सा भी बनेगा। 2 दिसंबर से इन प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्राइबर गेम का पूरा वर्जन खेल सकेंगे।
