Google ने पेश किया Private AI Compute, जानें इसकी खासियत

4 mins read
31 views
Google ने पेश किया Private AI Compute, जानें इसकी खासियत
November 13, 2025

Google Private AI: Google ने Private AI Compute नाम का नया सिस्टम लॉन्च किया है जो Cloud में AI प्रोसेसिंग को अधिक सुरक्षित और निजी बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सिस्टम Google के Gemini मॉडल्स के साथ काम करता है और यूजर्स को वही सुरक्षा देता है, जो आमतौर पर उनके स्मार्टफोन या डिवाइस पर होती है।

Google का नया Private AI Compute सिस्टम स्मार्टफोन और क्लाउड दोनों में AI प्रोसेसिंग को सुरक्षित बनाता है, जिससे यूजर्स पर्सनलाइज्ड और तेज AI अनुभव पा सकते हैं।

डेटा की सुरक्षा

Google का कहना है कि इसका मकसद है तेज और स्मार्ट AI फीचर्स देना, लेकिन व्यक्तिगत डेटा को खतरे में डाले बिना। इस सिस्टम में प्रोसेस किया गया डेटा Google तक भी नहीं पहुंच सकता। इसका मतलब है कि यूजर्स अपने डेटा को सुरक्षित रखते हुए पर्सनलाइज्ड रिजल्ट, स्मार्ट सुझाव और तेज प्रतिक्रिया ले सकते हैं।

Private AI Compute को Google के AI फ्रेमवर्क और प्राइवेसी प्रिंसिपल्स के आधार पर बनाया गया है। इसमें यूजर सुरक्षा और डेटा प्रोटेक्शन को प्राथमिकता दी गई है। यह Cloud में एक सुरक्षित जगह बनाता है, जहां संवेदनशील डेटा प्रोसेस किया जाता है, जैसे कि आमतौर पर सिर्फ डिवाइस पर किया जाता है।

READ MORE: Google और Anthropic की अरबों डॉलर की Cloud Deals

तकनीकी सुरक्षा

यह सिस्टम Google के TPUs और Titanium Intelligence Enclaves के साथ काम करता है, जो तेज प्रदर्शन के साथ डेटा को सुरक्षित रखते हैं। इसके अलावा, End-to-end encryption और रिमोट अटेस्टेशन जैसी हार्डवेयर आधारित सुरक्षा भी मौजूद है। इसका मतलब है कि यूजर्स का डेटा किसी भी बाहरी खतरे से पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

READ MORE: Alphabet का रिकॉर्ड: YouTube और Google Cloud से रेवेन्यू में बढ़ोतरी

डिवाइस फीचर्स में सुधार

Private AI Compute Pixel 10 जैसे डिवाइस पर भी स्मार्ट फीचर्स का समर्थन करता है। यह Magic Cue जैसे फीचर को शक्ति देता है जो रियल टाइम सुझाव देता है और Recorder ऐप में मल्टीलिंगुअल ट्रांसक्रिप्ट सारांश जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ताइवान का Bitcoin को रिजर्व में शामिल करने का प्लान
Previous Story

ताइवान का Bitcoin को रिजर्व में शामिल करने का प्लान

भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट का सपना फिर दूर, DCC–TRAI के मतभेद बने रोड़ा
Next Story

भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट का सपना फिर दूर, DCC–TRAI के मतभेद बने रोड़ा

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss