Apple ने पेश किया नया iPhone Pocket, डिजाइन किया स्टाइलिश बैग

5 mins read
35 views
November 12, 2025

Apple iPhone Pocket: Apple ने अपने प्रोडक्ट के लिए एक नया और अनोखा एक्सेसरी पेश किया है, जिसे iPhone Pocket कहा जाता है। यह एक सॉक-जैसा iPhone बैग है, जिसे जापानी फैशन डिजाइनर Issey Miyake के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इस डिजाइन में Apple की सरल और मिनिमल शैली और Miyake के प्लिटेड टेक्सटाइल डिज़ाइन का संगम देखने को मिलता है।

iPhone Pocket के जरिए Apple फैशन और टेक्नोलॉजी को जोड़े। यह लिमिटेड एडिशन बैग नवंबर 14 से चुनिंदा देशों में उपलब्ध होगा।

कीमत और वेरिएंट्स

iPhone Pocket के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं।

  • Short Strap Variant लगभग 12,500 इसे कलाई पर पहन सकते हैं या बैग से जोड़ सकते हैं।
  • Long Strap Variant: लगभग 19,000 इसे क्रॉसबॉडी की तरह स्लिंग बैग की तरह पहन सकते हैं।

दोनों वेरिएंट में 3D-निट, रिब्ड टेक्सचर है जो विभिन्न आइटम्स को सुरक्षित रखने के लिए फैलता है।

रंग और डिजाइन विकल्प

Apple के अनुसार, iPhone Pocket डिजाइन में ‘कपड़े का एक टुकड़ा’  जैसी भावना है, जिससे पॉकेट की परंपरागत परिभाषा को नया रूप दिया गया है।

  • Short Strap मॉडल के रंग नींबू, मंदारिन, बैंगनी, गुलाबी, मोर, नीलमणि, दालचीनी और काला है।
  • Long Strap मॉडल के रंग केवल तीन नीलमणि, दालचीनी, काला है।

Apple का कहना है कि iPhone Pocket सिर्फ iPhone के लिए नहीं है। इसमें AirPods, वॉलेट और अन्य छोटे दैनिक उपयोग के आइटम भी आसानी से रखे जा सकते हैं।

READ MORE: टिम कुक के बाद Apple का नया CEO कौन होगा?

ग्लोबल लॉन्च और उपलब्धता

iPhone Pocket 14 नवंबर से कुछ चुनिंदा Apple रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसे निम्न देशों में लॉन्च किया जाएगा। इसमें US, UK, France, Italy, Japan, South Korea, Singapore, Taiwan, Hong Kong और Greater China शामिल है।

Apple ने इस साल पहले ही अपना पहला क्रॉसबॉडी स्ट्रैप लॉन्च किया था। यह नया iPhone Pocket प्रोडक्ट कंपनी के लाइफस्टाइल एक्सेसरीज में विस्तार को दिखाता है।

READ MORE: Apple ने प्राइवेसी उल्लंघन के चलते बैन किए ये दो Apps

क्या भारत में लॉन्च होगा?

अब तक Apple ने भारत में iPhone Pocket लॉन्च करने की कोई घोषणा नहीं की है क्योंकि यह लिमिटेड एडिशन है इसलिए यह मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक ही सीमित रह सकता है। भारतीय फैंस इसे इंपोर्ट करके अपना स्टाइल दिखा सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

OpenAI ने भारत में खोला पहला ऑफिस, दिल्ली बना AI विस्तार का केंद्र

Latest from Tech News

Don't Miss