Microsoft ने भारत में लॉन्च किया Xbox Cloud Gaming

4 mins read
36 views
Microsoft ने भारत में लॉन्च किया Xbox Cloud Gaming
November 12, 2025

Xbox Cloud Gaming:  Microsoft ने Xbox Cloud Gaming भारत में लॉन्च कर दिया है। अब Xbox Game Pass के सभी टियर्स के सब्सक्राइबर्स अपने पसंदीदा गेम्स कई डिवाइस पर खेल सकते हैं। इस सेवा से गेमिंग सभी के लिए आसान और सुलभ हो गई है।

Xbox Cloud Gaming अब भारत में! Game Pass के सभी टियर्स के साथ अपने पसंदीदा गेम्स PC, फोन, स्मार्ट टीवी और टैबलेट पर स्ट्रीम करें।

ब्लॉकबस्टर गेम्स जैसे Call of Duty: Black Ops 7 और Hollow Knight: Silksong अब Cloud पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, भारतीय डेवलपर्स के गेम्स जैसे Detective Dotson, The Palace on the Hill और Raji: An Ancient Epic भी खेल सकते हैं। कुछ गेम्स जिन्हें यूजर पहले से खरीद चुके हैं, उन्हें भी स्ट्रीम किया जा सकता है। ध्यान रहे, गेम्स स्ट्रीम करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन और Xbox Game Pass सब्सक्रिप्शन जरूरी है।

READ MORE: Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

कौन-कौन से डिवाइस Xbox बन गए हैं?

Microsoft का कहना है कि अब कोई भी डिवाइस Xbox बन सकता है, सिर्फ पारंपरिक कंसोल नहीं। कोई भी Windows लैपटॉप, LG और Samsung के सपोर्टेड स्मार्ट टीवी, Amazon Fire TV Stick या Fire TV Cube, साथ ही Android और iOS फोन Xbox गेम्स खेल सकते हैं।

कंट्रोलर और गेमिंग विकल्प

संगत ब्लूटूथ एनेबल्ड वायरलेस कंट्रोलर की सिफारिश की गई है। PlayStation कंट्रोलर भी सपोर्टेड हैं। कुछ गेम्स को माउस और कीबोर्ड या टचस्क्रीन के जरिए भी खेला जा सकता है। Game Pass के टियर्स के अनुसार, स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध गेम्स की संख्या बढ़ती रहती है।

कैसे शुरू करें

किसी भी वेब ब्राउजर वाले डिवाइस पर जाएं https://xbox.com/play और अपने Xbox Game Pass अकाउंट से साइन इन करें। फिर आप तुरंत गेम खेलना शुरू कर सकते हैं। सपोर्टेड कंट्रोलर में Xbox Wireless Controller, Xbox Adaptive Controller, PlayStation DualSense और DualShock 4 शामिल हैं।

स्मार्ट टीवी या Amazon Fire Stick पर Xbox ऐप डाउनलोड करें, लॉगिन करें, कंट्रोलर कनेक्ट करें और गेम खेलना शुरू करें।

READ MORE: Microsoft और ASUS लॉन्च कर रहे हैं ROG Xbox Ally और Ally X हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

आ गया WhatsApp का नया सुरक्षाकवच: अब हैकिंग का खतरा होगा खत्म!
Previous Story

आ गया WhatsApp का नया सुरक्षाकवच: अब हैकिंग का खतरा होगा खत्म!

Next Story

3 साल बाद Arthur Hayes की वापसी, UNI में फिर बड़ा दांव

Latest from Gaming

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri, The Seventh Note : बेंगलुरु के Tathvamasi Studios ने अपने अपकमिंग गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज किया है। यह गेम PS5 और PC पर आएगा और इसे Sony के India Hero Project के तहत डेवलप किया जा रहा है जो चुनिंदा भारतीय डेवलपर्स को सपोर्ट करता है।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट के तहत Sony द्वारा समर्थित Made-in-India गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज।  क्या है गेम की कहानी  गेम का सेटिंग काल्पनिक द्वीप Suri है। मुख्य किरदार Ajira अपनी मां के इलाज के लिए एक दुर्लभ फल खोजने निकलती है। द्वीप पर अजीब संगीत आधारित भ्रष्टाचार फैल गया है जो पर्यावरण और जीव–जंतुओं की गतिविधियों को बदल देता है।  गेमप्ले का तरीका  इस गेम की खासियत इसका रिदम बेस्ड गेमप्ले है। खिलाड़ी को Ajira को नियंत्रित करते हुए सही समय पर चलना, कूदना और लड़ाई करनी होती है। गेम में पारंपरिक कॉम्बैट या एक्सप्लोरेशन के बजाय प्लेटफॉर्मिंग और रिदम मैकेनिक्स पर ध्यान दिया गया है। द्वीप का वातावरण और दुश्मन संगीत की धुनों के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं।  PS5 के स्पेशल फीचर्स  PS5 वर्सन में Rhythm Haptics Engine नामक फीचर मिलेगा। यह ध्वनि, विजुअल्स और कंट्रोलर वाइब्रेशन को जोड़कर खिलाड़ी को संगीत का अनुभव महसूस कराता है। DualSense कंट्रोलर की हॅप्टिक्स तकनीक का इस्तेमाल करके टोन या इंटेंसिटी में बदलाव को संकेत के रूप में दिखाया जाएगा। इससे खिलाड़ी को गेम की हर धुन और इंटरेक्शन का सटीक फीडबैक मिलेगा।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट में सहयोग  Tathvamasi Studios पिछले एक साल से Sony के India

Don't Miss