Maharashtra Starlink: Elon Musk की कंपनी Starlink अब आधिकारिक तौर पर भारत के बाजार में कदम रख चुकी है। इसने भारत में अपनी शुरुआत महाराष्ट्र से की है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार और Starlink के बीच एक इम्पोर्टेंट डील हुआ है जिसके तहत राज्य के दूर-दराज और इंटरनेट से वंचित क्षेत्रों में सैटेलाइट के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा।
महाराष्ट्र बना देश का पहला राज्य जिसने Starlink के साथ साझेदारी की। इस प्रोजेक्ट से आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों को तेज और भरोसेमंद इंटरनेट सुविधा मिलेगी।
समझौते पर हस्ताक्षर
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में Starlink की वाइस प्रेसिडेंट और महाराष्ट्र के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव वीरेंद्र सिंह ने LOI पर हस्ताक्षर किए हैं। यह प्रोजेक्ट Digital Maharashtra Mission का हिस्सा है। हालांकि, इसका पूरा कार्य भारत सरकार की ओर से मिलने वाली आवश्यक मंजूरियों के बाद ही आगे बढ़ेगा।
पहला राज्य बना महाराष्ट्र
महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जिसने Starlink के साथ आधिकारिक साझेदारी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उन गांवों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को इंटरनेट से जोड़ने में मदद करेगा जो आज भी नेटवर्क और इंटरनेट की सुविधा से दूर हैं।
इस प्रोजेक्ट में राज्य के आदिवासी, तटीय और दुर्गम इलाके विशेष रूप से शामिल किए गए हैं, जहां सामान्य मोबाइल नेटवर्क और ब्रॉडबैंड नहीं हो पाते। ऐसे में यहां Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट तकनीक बड़ा बदलाव ला सकती है।
किन जिलों में होगी शुरुआत?
इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 90 दिनों तक की जाएगी। इस दौरान प्रोजेक्ट की प्रगति को 30, 60 और 90 दिन के अंतराल पर मॉनिटर किया जाएगा। पायलट चरण के लिए गडचिरोली, नंदुरबार, धाराशिव और वाशीम जिलों को चुना गया है। ये क्षेत्र भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण माने जाते हैं इसलिए यहां सैटेलाइट इंटरनेट की बड़ी भूमिका होगी।
READ MORE: Starlink को भारत में मिली आखिरी मंजूरी, यहां जानें कब शुरू होगी सर्विस
स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को बड़ा लाभ
- सरकारी और आदिवासी विद्यालय
- आपले सरकार सेवा केंद्र
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHCs)
- आपदा नियंत्रण और तटीय निगरानी केंद्र
इससे ग्रामीण छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा, शिक्षकों को डिजिटल साधन और स्वास्थ्य केंद्रों को टेलीमेडिसिन और ऑनलाइन रिपोर्टिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। आपातकालीन हालात में संचार सिस्टम भी मजबूत होगा।
READ MORE: Starlink को लेकर Elon Musk ने क्यों कहा ‘Sorry’
Starlink की प्रतिक्रिया
Starlink की वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार के साथ काम करके खुशी महसूस कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि सबसे दूर रहने वाले लोग भी डिजिटल दुनिया से जुड़ पाएं।
