Hyperliquid लाएगा Coinbase स्टॉक के लिए पर्पेचुअल ट्रेडिंग

8 mins read
28 views
Hyperliquid लाएगा Coinbase स्टॉक के लिए पर्पेचुअल ट्रेडिंग
November 6, 2025

Hyperliquid COIN Perpetual: क्रिप्टो डेरिवेटिव्स मार्केट में अब स्टॉक्स भी ट्रेड के लिए उपलब्ध हो रहे हैं। इसी कड़ी में Hyperliquid के ट्रेडर्स जल्द ही Coinbase स्टॉक का पर्पेचुअल कॉन्ट्रैक्ट ट्रेड कर पाएंगे। यह कदम HIP-3 डिप्लॉयमेंट के सफल कार्यान्वयन के बाद आया है। Tradexyz नामक डिप्लॉयर ने टिकर को सुरक्षित करने के लिए 500 HYPE का भुगतान किया, जो उस समय लगभग 18,976 डॉलर के बराबर था।

Hyperliquid ने Coinbase स्टॉक के लिए पर्पेचुअल मार्केट लॉन्च किया, यह कदम क्रिप्टो और पारंपरिक स्टॉक्स के बीच सिंथेटिक एक्सेस देने की दिशा में बड़ा बदलाव है।

इस डिप्लॉयर के पास आठ टिकर्स हैं, जिनमें TSLA, NVDA, GOLD और अब COIN शामिल हैं। इसका उद्देश्य एक ही प्लेटफॉर्म पर इक्विटीज और कमोडिटीज तक एक्सेस देना है। OpenHL के डेटा के अनुसार, HIP-3 मार्केट में COIN की ट्रेडिंग अभी शुरू नहीं हुई है।

HIP-3 और टोकन डिप्लॉयमेंट

Hyperliquid ने 13 अक्टूबर को HIP-3 अपग्रेड लॉन्च किया। इससे अब कोई भी नया पर्पेचुअल मार्केट बना सकता है। पहले Hyperliquid टीम ही मार्केट जोड़ती थी और केवल चुनिंदा टोकन ही लिस्ट होते थे। HIP-3 के जरिए यह ताकत अब कम्युनिटी डिप्लॉयर्स को मिलती है।

डिप्लॉयर हर 31 घंटे में एक मार्केट डिप्लॉय करने का मौका पाते हैं। उन्हें 500,000 HYPE को सिक्योरिटी के रूप में लॉक करना होता है। यह मार्केट में किसी भी दुरुपयोग के खिलाफ सुरक्षा का काम करता है। यदि कोई गलत गतिविधि पाए जाने पर वैलिडेटर इसे काट सकते हैं। डिप्लॉयर को ओरकल, लेवरेज, सेटलमेंट और मार्केट की इंटिग्रिटी संभालनी होती है। साथ ही उन्हें मार्केट फीस का 50% और कस्टम फीस भी मिलती है।

COIN की लोकप्रियता

COIN पर्पेचुअल की लिस्टिंग यह दिखाती है कि क्रिप्टो ट्रेडर्स पारंपरिक स्टॉक्स में एक्सपोजर लेना चाहते हैं। Coinbase का शेयर हाल ही में अस्थिर रहा है। Hyperliquid के जरिए ट्रेडर्स बिना ब्रोकरेज अकाउंट खोले ही Coinbase की कीमत पर सट्टा लगा सकते हैं।

COIN पिछले 24 घंटों में लगभग 0.60% नीचे है। ट्रेडिंग वॉल्यूम 824.7 मिलियन डॉलर और ओपन इंटरेस्ट 562.5 मिलियन डॉलर के करीब है। फंडिंग रेट 0.0013% है, जो बाजार में संतुलन दर्शाता है।

READ MORE: Bitcoin में बड़ी हलचल: Sequans ने 970 BTC Coinbase पर ट्रांसफर किए

टेक्निकल और एनालिस्ट व्यू

विश्लेषक ने कहा कि COIN ने अपनी पोस्ट-अर्निंग्स रैली वापस दे दी है। समर्थन 300 डॉलर के आसपास है। FibonacciTrading ने कहा कि यदि शेयर Fibonacci स्तर और EMA क्लाउड के ऊपर रहता है, तो यह सिर्फ एक स्वस्थ रीसैट है। Nasdaq पर शेयर 307.32 डॉलर पर बंद हुआ, जो 6.99% की गिरावट है, और आफ्टर-आवर्स ट्रेडिंग में 311.47 डॉलर तक उछाल आया। हालांकि, IPO के बाद COIN ने गिरावट देखी। डेटा के अनुसार, 2023 और 2024 में यह फिर बढ़ा। अभी भी यह लंबे समय के मूल्य से लगभग 19% नीचे ट्रेड कर रहा है।

READ MORE: फ्रांस में आज पेश करेगा Bitcoin रिजर्व और Stablecoin बिल

Hyperliquid का विस्तार

Hyperliquid का TLV अक्टूबर 2024 में 600 मिलियन डॉलर से बढ़कर 4.75 बिलियन डॉलर हो गया। प्लेटफॉर्म की वार्षिक फीस और रिवेन्यू 1.3 बिलियन डॉलर के करीब है, जो रिवार्ड प्रोग्राम्स से स्वतंत्र है। पिछले महीने पर्पेचुअल मार्केट्स में ट्रेडिंग वॉल्यूम 302 बिलियन डॉलर और ओपन इंटरेस्ट 7.17 बिलियन डॉलर के आसपास है। HYPE टोकन 40 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है, मार्केट कैप लगभग 10.87 बिलियन डॉलर।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

चीन ने विदेशी AI चिप्स पर लगाया प्रतिबंध, Nvidia ने भारत में बढ़ाया निवेश
Previous Story

चीन ने विदेशी AI चिप्स पर लगाया प्रतिबंध, Nvidia ने भारत में बढ़ाया निवेश

Stanford Research: AI चैटबॉट्स सच और झूठ अलग नहीं कर पाते
Next Story

Stanford Research: AI चैटबॉट्स सच और झूठ अलग नहीं कर पाते

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss