ChatGPT Pro लॉन्च, हर महीने देनें होंगे इतने पैसे

3 mins read
255 views
OpenAI
December 6, 2024

प्लस टियर में सभी मॉडलों तक पहुंच, नई सुविधाओं तक जल्दी पहुंच और अन्य लाभ शामिल हैं, लेकिन इसमें उन्नत o1 संस्करण उपलब्ध नहीं होगा।

OpenAI : OpenAI ने ChatGPT Pro लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को OpenAI o1, GPT 4o और Advanced Voice Mode का अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा। ChatGPT Pro की कीमत करीब 17,000 प्रति महीने होगी। इस सर्विस में o1 मॉडल का प्रो-एक्सक्लूसिव वर्जन, o1 प्रो मोड भी शामिल है, जो अधिक कंप्यूटिंग पावर और रीजनिंग का उपयोग करके जटिल समस्याओं का बेहतरीन समाधान प्रदान करता है।

Plus Tier को भी रखा है

कंपनी ने मौजूदा Plus Tier को भी बरकरार रखा है, जिसकी कीमत लगभग 1,700 प्रति महीने है। Plus Tier में सभी मॉडलों तक पहुंच, नई सुविधाओं तक जल्दी पहुंच और अन्य लाभ शामिल हैं, लेकिन इसमें उन्नत o1 संस्करण उपलब्ध नहीं होगा।

OpenAI o1 मॉडल का प्रीव्यू खत्म

OpenAI ने o1 मॉडल का पूर्ण संस्करण लॉन्च किया है, जो पिछले o1-पूर्वावलोकन संस्करण की जगह लेगा। इस मॉडल को सितंबर में कोड नाम “स्ट्रॉबेरी” के तहत सीमित पूर्वावलोकन के रूप में पेश किया गया था। यह नया मॉडल आज से ChatGPT Plus और Team उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। एंटरप्राइज और Edu उपयोगकर्ता इसे अगले सप्ताह से प्राप्त करेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple
Previous Story

यही मौका है अब छोड़… Tim Cook ने क्यों कही ये बात

MuleHunter
Next Story

अब धोखेबाजों की खैर नहीं, RBI ने तैनात किया AI टूल

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss