Google का ये AI फीचर्स आपके फोन में चलेगा या नहीं

7 mins read
135 views
Google
December 6, 2024

जैसे-जैसे हम हर नए फीचर के विवरण में जाते हैं, यह दिलचस्प है कि Google ने विशेष रूप से Pixel स्मार्टफोन के लिए फीचर्स का एक अतिरिक्त सेट जारी किया है।

Google new AI Features:  Android 15 यूजर वालों के लिए खुशखबरी है। Google ने हाल ही में AI-पावर्ड फीचर्स का नया सेट लॉन्च किया है। Google के अनुसार, ये सुविधाएं यूजर्स को खुद को प्रामाणिक रूप से व्यक्त करने और अपने डिजिटल जीवन को वास्तविक दुनिया के अनुभवों से जोड़ने में मदद करेगी। इन नई सुविधाओं में ऑडियो कैप्शन, इमेज विवरण, एक नया स्टिकर कॉम्बो और भी बहुत कुछ शामिल है। Google ने विशेष रूप से पिक्सेल स्मार्टफोन के लिए सुविधाओं का एक अतिरिक्त सेट जारी किया है।

क्या-क्या मिलेगा

भावनात्मक कैप्शन: यह नया फीचर आपके फोन के वीडियो और ऑडियो को और भी अच्छा बना देगा। फोन के कैप्शन में सिर्फ शब्द ही नहीं बल्कि आपकी आवाज भी होगी। यानी की अगर आप धीरे से बोल रहे हैं, तो कैप्शन में लिखा आएगा ‘फुसफुसाना’ या फिर अगर आप चिल्ला कर बोल रहे हैं, तो कैप्शन में लिखा होगा ‘चीखना’ या ‘चिल्लाना’। यह फीचर आपके फोन के हर ऐप में काम करेगा।

लुकआउट में इमेज क्यू एंड ए: लुकआउट ऐप में एक नया फीचर आया है, जो आपकी फोटो को समझने में आपकी मदद करता है। आप इस ऐप पर कोई भी फोटो अपलोड कर सकते हैं और ऐप आपको उस फोटो के बारे में बताएगा। आप ऐप से सवाल भी पूछ सकते हैं और ऐप आपको जवाब देगा। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जिन्हें देखने में दिक्कत होती है।

इमोजी किचन: अब आप अपनी इमोजी को मिलाकर नई इमोजी बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप हार्ट इमोजी को पिज़्ज़ा इमोजी के साथ मिलाते हैं, तो आपको पिज़्ज़ा पर हार्ट वाली नई इमोजी मिल जाएगी। यह फीचर ऐपल के जेनमोजी फीचर जैसा ही है, लेकिन यह पहले ही आ चुका है।

क्विक शेयर में क्यूआर कोड: अब आप अपने फोन से फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट बहुत आसानी से शेयर कर सकते हैं। आपको बस एक क्यूआर कोड स्कैन करना है। आपको अपना नंबर किसी को देने या कोई सेटिंग बदलने की ज़रूरत नहीं है।

Google Drive में ऑटो एन्हांसमेंट: अब आप Google Drive पर फ़ोटो ले सकते हैं और उन्हें बेहतर बना सकते हैं। अगर आप किसी दस्तावेज़, रसीद या आईडी कार्ड की फ़ोटो लेते हैं, तो Google Drive अपने आप उसे साफ़ और शार्प बना देगा। आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है।

पिक्सल फोन यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स आए हैं। अब स्क्रीनशॉट ऐप सेव की गई फोटो को अपने आप सॉर्ट कर देगा और सर्च करने में भी मदद करेगा। इसके अलावा Gboard में इमोजी किचन फीचर आया है, जिससे आप अपनी मनपसंद इमोजी बना सकते हैं। फोन कॉल के दौरान भी अब AI की मदद से बेहतर जवाब सुझाए जाएंगे। गूगल ने आज कुछ खास पिक्सल फोन और एंड्रॉयड 15 वाली कुछ डिवाइस के लिए ये नए फीचर्स जारी किए हैं। अगले कुछ हफ्तों में ये फीचर्स और भी फोन में मिलेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Devendra Fadnavis
Previous Story

फडणवीस की जीत में दिखा टेक्नोलॉजी का दम, सोशल मीडिया का भी हाथ

Apple
Next Story

यही मौका है अब छोड़… Tim Cook ने क्यों कही ये बात

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss