सत्या नडेला को मिला 96 मिलियन डॉलर का मुआवजा

5 mins read
46 views
सत्या नडेला को मिला 96 मिलियन डॉलर का मुआवजा
October 23, 2025

Microsoft CEO Salary: Microsoft के CEO सत्या नडेला की कमाई ने इस साल नया रिकॉर्ड बना लिया है। वित्त वर्ष 2025 में उन्हें कुल 96.5 मिलियन डॉलर का मुआवजा मिला जो 2014 में कंपनी से जुड़ने के बाद अब तक की उनकी सबसे बड़ी कमाई है। कंपनी के बोर्ड ने इसे नडेला के बेहतरीन नेतृत्व और Microsoft को AI में वैश्विक लीडर बनाने का नतीजा बताया। बोर्ड ने शेयरधारकों को जारी नोट में कहा कि यह साल कंपनी के लिए असाधारण रहा है और इस दौरान कंपनी ने अपने सभी उत्पादों और सेवाओं में जनरेटिव AI को शामिल किया।

Microsoft के AI और Cloud Growth के चलते सत्या नडेला को 96.5 मिलियन डॉलर का पैकेज मिला। कंपनी ने नवाचार और नेतृत्व को पुरस्कृत करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की सैलरी भी बढ़ाई।

नडेला की कमाई का ढांचा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नडेला की कुल कमाई का लगभग 90% हिस्सा शेयरों पर आधारित है। उनका बेस सैलरी 2.5 मिलियन डॉलर है, जबकि बाकी हिस्सा परफॉर्मेंस-बेस्ड स्टॉक अवॉर्ड्स और इंसेंटिव्स के रूप में है। यह भुगतान पिछले साल के 79.1 मिलियन डॉलर की तुलना में काफी अधिक है जो नडेला के नेतृत्व और कंपनी की दीर्घकालिक AI रणनीति में निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है।

अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को बढ़ा मुआवजा

बोर्ड ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की सैलरी भी बढ़ाई है।

  • एमी हुड (CFO) को 29.5 मिलियन डॉलर मिले।
  • जडसन अल्थॉफ को 28.2 मिलियन डॉलर का पैकेज मिला।

READ MORE: सावधान! Amazon की नई टेक्नोलॉजी बताएगी चोरी या छेड़छाड़ का सच

AI और क्लाउड ग्रोथ से बढ़ा प्रदर्शन

Microsoft का शानदार प्रदर्शन Azure क्लाउड सर्विस और AI उत्पादों की तेजी से बढ़ती मांग से हुआ है। कंपनी ने Amazon Web Services (AWS) को भी टक्कर दी है। इस साल Microsoft के शेयरों में 23% की बढ़ोतरी हुई है जो निवेशकों के भरोसे और कंपनी के AI-चालित भविष्य के प्रति उत्साह को दर्शाती है।

READ MORE: Amazon ने Alexa plus AI के साथ पेश किए नए स्मार्ट गैजेट्स, देखें लिस्ट

सत्या नडेला का यह रिकॉर्ड मुआवजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बढ़ी सैलरी इस बात का संकेत है कि Microsoft नवाचार और नेतृत्व को पुरस्कृत करने में विश्वास रखता है और AI तकनीक के माध्यम से कंपनी का विस्तार कर रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Siemens और B2C2 ने शुरू किया JPMorgan के ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर FX भुगतान
Previous Story

Siemens और B2C2 ने शुरू किया JPMorgan के ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर FX भुगतान

Next Story

Lido ने Linea नेटवर्क पर शुरू किया नया ETH Staking फीचर

Latest from Tech News

Don't Miss