India AI Summit 2026: भारत सरकार ने India AI Impact Summit 2026 के तहत 3 ग्लोबल इम्पैक्ट चैलेंज शुरू किए हैं। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ऐसे AI समाधान तैयार करना है जो समाज और अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर डाल सकें। इसके लिए कुल पुरस्कार राशि 5.85 करोड़ है और आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर रखी गई है।
IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर में इन 3 चैलेंजेस का अनावरण किया था। अब यह impact.indiaai.gov.in पर उपलब्ध हैं। प्रत्येक चैलेंज का ध्यान अलग-अलग क्षेत्र पर है। इनमें वैश्विक प्रभाव, महिला नेतृत्व और युवा प्रतिभा शामिल है।
भारत ने India AI Summit 2026 से पहले ग्लोबल AI चैलेंज शुरू किए। कुल पुरस्कार राशि 5.85 करोड़ है और आवेदन 31 अक्टूबर तक खुले हैं।
कौन से हैं यह 3 चैलेंज?
ग्लोबल इम्पैक्ट चैलेंज का मकसद ऐसे AI विचारों की पहचान करना है जो जिम्मेदार और समावेशी हों। चयनित टीमों को मेंटॉरशिप, निवेशकों तक पहुंच, कंप्यूटिंग संसाधन और India AI Summit 2026 में प्रदर्शन के अवसर मिलेंगे। यह समिट 19 से 20 फरवरी 2026 को नई दिल्ली में होगा। ये चैलेंजेस विभिन्न समूहों के शोधकर्ताओं, स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों और युवा छात्रों को AI के माध्यम से वास्तविक समस्याओं का समाधान खोजने के लिए प्रेरित करेंगी।
सभी के लिए AI: वैश्विक प्रभाव चुनौती
यह चैलेंज दुनियाभर के छात्रों, शोधकर्ताओं, पेशेवरों और स्टार्टअप्स के लिए खुला है। इसका लक्ष्य कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, जलवायु, उत्पादन और मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में स्केलेबल AI समाधान तैयार करना है।
- टॉप 10 विजेता 2.5 करोड़ पुरस्कार साझा करेंगे
- 20 फाइनलिस्ट को समिट में यात्रा सहायता मिलेगी
- प्रतिभागियों को निवेशकों, क्लाउड क्रेडिट और एक्सेलेरेटर प्रोग्राम का लाभ भी मिलेगा
- इसका फोकस केवल रिसर्च पर नहीं, बल्कि वास्तविक दुनिया में लागू होने वाले AI मॉडल पर है
HER द्वारा AI: वैश्विक प्रभाव चुनौती
यह पहल महिला नेतृत्व वाली AI स्टार्टअप और रिसर्च टीमों के लिए है। इसे NITI Aayog के Women Entrepreneurship Platform के सहयोग से तैयार किया गया है।
- टॉप 10 विजेता 2.5 करोड़ साझा करेंगे
- 30 फाइनलिस्ट को समिट में यात्रा सहायता मिलेगी
- चयनित टीमों को Responsible AI, Investor Readiness और Storytelling पर बूटकैम्प में शामिल होने का अवसर मिलेगा
- यह चैलेंज महिलाओं के नेतृत्व वाली AI इनोवेशन और टेक उद्यमिता को बढ़ावा देगा
READ MORE: भारत में बनेगी अपनी चिप! अश्विनी वैष्णव ने दिए ऐसे संकेत
YUVAi: वैश्विक युवा चुनौती
यह चैलेंज 13 से 21 साल के युवा नवाचारकों के लिए है। इसका उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सार्वजनिक हित के लिए AI समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित करना है।
- कुल पुरस्कार राशि 85 लाख है।
- टॉप 3 विजेता को 15 लाख, अगले 3 विजेता को 10 लाख प्रत्येक
- 2 विशेष पुरस्कार 5 लाख है
- 20 फाइनलिस्ट को यात्रा सहायता और वर्चुअल बूटकैम्प का अवसर मिलेगा
- यह युवा प्रतिभाओं में AI की समझ और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देगा
READ MORE: Microsoft-Google को छोड़ इस प्लेटफॉर्म के दीवाने हुए केंद्रीय मंत्री
आवेदन प्रक्रिया और समिट
सभी तीन चैलेंजेस के लिए आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं जो 31 अक्टूबर तक खुलेंगे। नवंबर में वर्चुअल बूटकैम्प होंगे और फाइनलिस्ट्स 31 दिसंबर तक घोषित किए जाएंगे। चयनित टीमों को India AI Impact Summit 2026 में अपने प्रोजेक्ट पेश करने का मौका मिलेगा।
यह पहल भारत के AI मिशन का हिस्सा है, जो देश को जिम्मेदार और स्केलेबल AI नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।