Samsung Galaxy S25 Ultra की डिटेल्स हुई Leak, जल्द होगा लॉन्च

6 mins read
118 views
Samsung Galaxy S25 Ultra
December 4, 2024

सैमसंग जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि यह नया डिवाइस 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra Leaks: Samsung जल्द ही अपना स्मार्टफोन मार्केट में उतारने वाला है। Samsung Galaxy S25 Ultra को जल्द लॉन्च होने वाला है। सैमसंग 23 जनवरी 2025 को सैन फ्रांसिस्को में होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। यह डिवाइस 6 फरवरी तक बाजार में उपलब्ध हो सकती है।

फोन की कीमत पर बहस

बता दें कि इस फोन की कीमत पर अभी भी बहस जारी है। Galaxy S24 Ultra की कीमत 1,299 डॉलर रखी गई थी, लेकिन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप जैसी नई तकनीकों के इस्तेमाल और बढ़ती मटेरियल लागत के कारण इसकी कीमत बढ़ सकती है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

कैसा होगा फोन का डिजाइन और डिस्पले

डिवाइस में डिजाइन में मामूली बदलाव होने की उम्मीद है, लेकिन S24 अल्ट्रा के प्रीमियम टाइटेनियम फ्रेम को बरकरार रखा जाएगा। लीक के अनुसार, यह 6.9 इंच के डिस्प्ले, पतले बेज़ेल और अधिक एर्गोनोमिक डिज़ाइन के साथ आने की संभावना है।

हालांकि, सैमसंग M13 OLED डिस्प्ले तकनीक का उपयोग करना जारी रखेगा और M14 पैनल जैसी नई तकनीक को शामिल नहीं करेगा। डिवाइस के लिए रंग विकल्पों में टाइटेनियम, काला, हरा और नीला के साथ-साथ जेड और गुलाबी जैसे विशेष रंग शामिल हो सकते हैं।

कैसा होगा फोन का कैमरा और परफॉर्मेंस

Samsung इस बार अपने कैमरा सिस्टम पर ज्यादा ध्यान दे रहा है, खास तौर पर Apple जैसे प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला करने के लिए। अल्ट्रा-वाइड लेंस को 12MP से 50MP तक अपग्रेड किया जा सकता है। टेलीफ़ोटो कैमरा में “वेरिएबल फ़ोकल लेंथ” हो सकती है, जो जूम ट्रांजिशन को और भी बेहतर बनाएगी। हालांकि, दूसरे टेलीफोटो लेंस को हटाने के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन रिपोर्ट बताती हैं कि सैमसंग चार-लेंस सेटअप को बनाए रखेगा।

स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ, यह फ़ोन प्रदर्शन के मामले में बड़ा सुधार लाएगा। शुरुआती बेंचमार्क के अनुसार, इसमें 40% तेज़ CPU और 42% बेहतर GPU प्रदर्शन होगा। साथ ही, RAM को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है, जो मल्टीटास्किंग और AI कार्यक्षमता को बेहतर बनाएगा।

फोन में होगा AI फीचर

Samsung द्वारा इस फोन में AI फीचर्स को और बेहतर बनाने की उम्मीद है। बिक्सबी असिस्टेंट और दूसरे ऐप्स में जेनरेटिव AI तकनीक को जोड़ा जा सकता है। अपने अपग्रेड के साथ गैलेक्सी S25 अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करता है। अब देखना यह है कि सैमसंग ग्राहकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google
Previous Story

AI ब्राउजर आसान करेगा इंसान का आधा काम, ईमेल भी करेगा टाइप

PM Modi Recharge scheme
Next Story

प्रधानमंत्री भारतीयों को दे रहे तीन महीने तक Free रिचार्ज!

Latest from Gadgets

Don't Miss