Google India में रागिनी दास बनीं Head of Startups

6 mins read
39 views
Google India में रागिनी दास बनीं Head of Startups
October 11, 2025

Google India ने रागिनी दास को ‘Head of Startups’ के रूप में चुना है 12 साल पहले Google ने उन्हें रिजेक्ट किया था, लेकिन अब वे स्टार्टअप्स के लिए नई राह खोल रही हैं 

Who is Ragini Das: Google India ने हाल ही में रागिनी दास को Head of Startups के रूप में नियुक्त किया है। इस भूमिका में रागिनी और उनकी टीम दुनियाभर के स्टार्टअप्स को सही लोगों, उत्पादों और बेहतरीन प्रैक्टिस से जोड़कर उनके विकास में मदद करेंगे। 

रागिनी दास का प्रेरणादायक सफर 

रागिनी ने अपने इस नए रोल की कहानी X पर शेयर की। उन्होंने बताया कि उनका करियर फुल सर्कल जैसा है। उन्होंने कहा कि 2013 में मैंने Google और Zomato दोनों में इंटरव्यू दिए थे। रागिनी का Google में चयन नहीं हुआ लेकिन उन्होंने Zomato जॉइन किया। इससे मुझे अपना करियर रास्ता मिला। इसके बाद रागिनी ने leap.club की सहस्थापना की। जून में उन्होंने करियर ब्रेक लिया और इस दौरान Google में अवसर मिला जहां उन्हें इस नई भूमिका के लिए चुना गया। 

READ MORE: VIDEO: Google TV पर Gemini AI की एंट्री, मिलेगा स्मार्ट सजेशन और पर्सनल अनुभव 

शिक्षा और शुरुआती अनुभव 

रागिनी दास का जन्म गुरुग्राम में हुआ। उन्होंने चेन्नई के चेट्टिनाड विद्यास्रम से स्कूलिंग की और सांस्कृतिक सचिव के रूप में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने लैंकास्टर यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशनकी डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई के दौरान उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और अन्य संगठनों में इंटर्नशिप करते हुए भारतीय बाजार के लिए मार्केट रिसर्च और बिजनेस प्लान तैयार करने का अनुभव लिया। 

पेशेवर करियर 

  • 2012 में रागिनी ने Trident Group India में घरेलू मार्केटिंग से करियर शुरू किया और बाद में यूरोप और अमेरिका के मार्केटिंग कार्य संभाले। 
  • 2013 में उन्होंने Zomato जॉइन किया और छह साल तक कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। 2017 में वे Zomato गोल्ड टीम का हिस्सा बनीं और इस सेवा को 10 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाई।  

READ MORE: Microsoft-Google को छोड़ इस प्लेटफॉर्म के दीवाने हुए केंद्रीय मंत्री 

उद्यमिता और leap.club 

  • 2020 में रागिनी ने महिलाओं के लिए leap.club की सहस्थापना की। इस प्लेटफॉर्म ने महिलाओं को नेटवर्किंग, पेशेवर अवसर और विशेष इवेंट्स दिए। जून में इस प्लेटफॉर्म ने अपनी सेवाएं समाप्त कर दीं। 
  • रागिनी दास आज FICCI की Women in Startups कमिटी की अध्यक्ष हैं और स्टार्टअप्स और महिलाओं के सशक्तिकरण में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। 
😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Democrats के नए DeFi प्रस्ताव ने Crypto जगत में मचाई हलचल
Previous Story

Democrats के नए DeFi प्रस्ताव ने Crypto जगत में मचाई हलचल

Battlefield 6: नए मैप्स, क्लासेस और रोमांचक गेमप्ले के साथ धमाका
Next Story

Battlefield 6: नए मैप्स, क्लासेस और रोमांचक गेमप्ले के साथ धमाका

Latest from Latest news