Realme GT 8 Pro: चीनी स्मार्टफोन निर्माता Realme ने जापानी इमेजिंग ब्रांड Ricoh के साथ साझेदारी की घोषणा की है। यह सहयोग Realme GT 8 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए किया गया है। Ricoh की GR सीरीज प्रीमियम कॉम्पैक्ट डिजिटल कैमरों के लिए जानी जाती है, जिससे यह स्पष्ट है कि Realme का नया फ़ोन कैमरा परफॉर्मेंस को लेकर खास फोकस करेगा।
Realme GT 8 Pro x Ricoh के साथ पेश हुआ है, जिसमें शक्तिशाली ट्रिपल कैमरा और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है। 8000mAh की बड़ी बैटरी इसे हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन बनाती है।
Realme ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए इसे “Realme GT 8 Pro x RICOH GR” के रूप में पेश किया। इसके साथ ही कंपनी 14 अक्टूबर को “Image Strategic Cooperation” इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें इस साझेदारी के बारे में और जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल, GT 8 Pro ही पहला मॉडल है जिसमें Ricoh का सह-विकसित इमेजिंग सिस्टम मिलेगा, लेकिन भविष्य में कंपनी के अन्य हाई-एंड स्मार्टफोन भी इस साझेदारी का लाभ उठाएंगे।
Read More: सिर्फ 17,000 में खरीदें Realme GT 7T!, जानें कहां मिल रहा ऑफर
यह घोषणा OnePlus के Hasselblad के साथ साझेदारी खत्म करने के बाद आई है। OnePlus अब अपने इन-हाउस DetailMax इमेज इंजन पर फोकस करेगा। वहीं, OPPO अपने प्रीमियम डिवाइस के लिए Hasselblad के साथ सहयोग जारी रखेगा।
Realme GT 8 Pro: क्या उम्मीद करें
Realme ने पुष्टि की है कि GT 8 Pro भारत में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसमें GT BOOST 3.0 फीचर भी मिलेगा, जो गेमिंग परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशियंसी को बेहतर बनाएगा। कंपनी का दावा है कि फोन एक साथ BGMI और Genshin Impact जैसे दो ग्राफिक्स-इंटेंसिव गेम्स को हाई फ्रेम रेट पर चलाने में सक्षम होगा।
कैमरा के मामले में GT 8 Pro 50MP Sony LYT-700 मुख्य सेंसर, 200MP टेलीफोटो कैमरा, और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पेश करेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO OLED QHD+ डिस्प्ले और 8000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
Realme GT 8 Pro: अनुमानित स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 6.78 इंच LTPO OLED, QHD+ रिज़ॉल्यूशन
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
रैम: 16GB तक
स्टोरेज: 1TB तक
कैमरा: 50MP मुख्य + 200MP टेलीफोटो + 50MP अल्ट्रा-वाइड
बैटरी: 8000mAh
Read More: Realme फैंस के लिए लॉन्च हो रहा ये दमदार स्मार्टफोन, कैमरा-चार्जिंग सब में टॉप
Realme GT 8 Pro की लॉन्चिंग पहले चीन में इस महीने होने की संभावना है, उसके बाद इसे भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट्स में नवंबर में पेश किया जाएगा।