Michael Saylor Bitcoin: MicroStrategy के को-फाउंडर माइकल सैलर ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उन्होंने YouTube क्रिएटर MrBeast के एक पोस्ट पर ‘Buy Bitcoin’ लिखकर पोस्ट किया है। उनका यह छोटा सा मैसेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद लाखों लोगों इस पर चर्चा कर रहे हैं।
माइकल सेयलर ने Bitcoin की बढ़ती कीमत पर MrBeast को Buy Bitcoin कहा, Bitcoin ने छुआ 125,000 डॉलर का रिकॉर्ड। जानें पूरी कहानी और प्रतिक्रिया।
AI और कंटेंट क्रिएटर्स को लेकर बहस
MrBeast ने X पर लिखा था जब AI वीडियो नॉर्मल वीडियो जितने अच्छे हो जाएंगे, तब यह YouTube और उन लाखों क्रिएटर्स पर क्या असर डालेगा? जो इससे अपनी आजीविका चलाते हैं… यह डरावना समय है।
उनके इस पोस्ट पर सैलर ने जवाब देते हुए ‘Buy Bitcoin’ लिखा। पोस्ट को अब तक 79,000 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे AI और क्रिप्टो के बीच के संबंध के रूप में देख रहे हैं।
Buy Bitcoin MrBeast.
— Michael Saylor (@saylor) October 5, 2025
यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा, MrBeast के पास पहले से ही Bitcoin है। उसे खुद को Mr. ₿east कहना चाहिए। यह मजाक 2021 में MrBeast की 1.5 मिलियन डॉलर Bitcoin होल्डिंग्स पर आधारित था।
Never heard of that coin and that’s not my wallet. Also since we’re on the topic I’m never doing a meme coin so don’t get scammed by one pretending to be me.
— MrBeast (@MrBeast) September 21, 2025
एक अन्य यूजर ने कहा, मुझे यकीन है कि उसके पास Bitcoin सेल्फ-कस्टडी में है। उसने एक बार बताया था कि उसका लैपटॉप चोरी हो गया था लेकिन चोरों ने उसका सीड नोट नहीं देखा।
READ MORE: Coinbase CEO का दावा, Bitcoin 2030 तक 1 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है
बिटकॉइन का नया रिकॉर्ड
सोमवार को Bitcoin 125,000 डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। प्रमुख एक्सचेंज Binance, Bybit और Coinbase पर यह 125,034 डॉलर से 125,077 डॉलर के बीच ट्रेड हुआ। हालांकि, बाद में यह गिरकर 123,521 डॉलर पर आ गया ।
READ MORE: UK कोर्ट ने चीनी महिला को दी सजा, हुई सबसे बड़ी Bitcoin जब्ती
निवेशकों के लिए चेतावनी
हालांकि, Bitcoin की तेजी उत्साहजनक है, लेकिन क्रिप्टो मार्केट अभी भी बहुत अस्थिर और जोखिमभरा है। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेश करने से पहले जोखिम सहनशीलता और बाजार की स्थिति पर ध्यान देना जरूरी है।