Opera ने लॉन्च किया Neon AI ब्राउजर, ब्राउजिंग होगी और स्मार्ट

4 mins read
42 views
Opera ने लॉन्च किया Neon AI ब्राउजर, ब्राउजिंग होगी और स्मार्ट
September 30, 2025

Opera Browser Updates: Opera ने मंगलवार को अपना नया AI ब्राउजर Neon लॉन्च किया है। यह ब्राउजर पारंपरिक वेब ब्राउजिंग से आगे बढ़कर यूजर्स के लिए सीधे काम करने की क्षमता रखता है। यानी अब यह केवल सर्च रिजल्ट दिखाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वेब पेज के अंदर ही कोड रन करने, फॉर्म भरने और अलग-अलग साइट्स से डेटा की तुलना करने जैसे काम कर पाएगा।

Opera ने पेश किया AI-संचालित ब्राउजर Neon, जो सिर्फ सर्च तक सीमित नहीं बल्कि आपके लिए वेब पेज पर कई काम खुद करेगा।

ब्राउजर को उत्पादकता हब बनाने की दौड़

टेक कंपनियों के बीच ब्राउजर को और स्मार्ट बनाने की होड़ तेज हो गई है। इससे पहले Perplexity AI ने Comet ब्राउजर और The Browser Company ने Arc Dia पेश किया था। वहीं, OpenAI भी जल्द ही अपना क्रोमियम-आधारित AI ब्राउजर लॉन्च कर सकता है, जिसमें Operator Agent जैसी सुविधा मिलेगी।

READ MORE: OpenAI ला रहा खुद का ब्राउजर, chrome को देगा टक्कर

Neon की खासियतें

Opera का कहना है कि Neon Do फीचर की मदद से ब्राउजर यूजर्स की ओर से वेब पेज नेविगेट कर सकता है, वो भी बिना किसी क्लाउड सर्विस पर डेटा भेजे। इसके अलावा इसमें Tasks नाम का टूल है, जो अलग-अलग स्रोतों से जानकारी इकट्ठा कर विश्लेषण कर सकता है। वहीं, Cards नामक फीचर से बार-बार दोहराए जाने वाले काम ऑटोमेट किए जा सकते हैं।

कंपनी ने बताया कि यह सभी प्रोसेस लोकल डिवाइस पर ही होंगे, जिससे प्राइवेसी और कंट्रोल दोनों बने रहेंगे। Opera ने इस ब्राउजर को सब्सक्रिप्शन आधारित बनाया है और शुरुआती एक्सेस मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। आने वाले महीनों में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

READ MORE: भारत का होगा अपना ब्राउजर, नहीं रहेंगे Google-Microsoft पर डिपेंड

कंपनी का बैकग्राउंड

Opera की स्थापना 1995 में हुई थी और इसके 300 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। हाल के सालों में AI प्रोडक्ट्स पर जोर देने के कारण कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखी गई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UK कोर्ट ने चीनी महिला को दी सजा, हुई सबसे बड़ी Bitcoin जब्ती

SEC और CFTC ने क्रिप्टो नियमों पर मिलाया हाथ
Next Story

SEC और CFTC ने क्रिप्टो नियमों पर मिलाया हाथ

Latest from Artificial Intelligence

अमेरिका में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर सवाल

AI infrastructure: अमेरिका की अर्थव्यवस्था फिलहाल तो स्थिर दिखाई दे रही है, लेकिन इसके पीछे छिपी चेतावनियाँ गंभीर हैं। डॉयचे बैंक का मानना है

Don't Miss