Apple का Veritas AI: Siri को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी

5 mins read
59 views
Apple का Veritas AI: Siri को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी
September 30, 2025

Apple AI chatbot: Apple reportedly अपने डिजिटल असिस्टेंट Siri को और बेहतर बनाने के लिए एक अंदरूनी AI चैटबॉट Veritas का इस्तेमाल कर रहा है। The Verge और Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, यह टूल Apple के कर्मचारियों द्वारा नए Siri फीचर्स को टेस्ट करने और फीडबैक देने के लिए उपयोग किया जा रहा है।

Apple का अंदरूनी AI टूल Veritas Siri को अपग्रेड करने में मदद कर रहा है। यह कर्मचारियों को नए फीचर्स टेस्ट करने और फीडबैक देने की सुविधा देता है।

Bloomberg के Mark Gurman के मुताबिक, Veritas अन्य लोकप्रिय चैटबॉट्स जैसे ChatGPT और Google Gemini से मिलती-जुलती है। इसका मतलब है कि कर्मचारी इसमें सवाल पूछ सकते हैं, बातचीत जारी रख सकते हैं और पिछले इंटरैक्शन को दोबारा देख सकते हैं। 9to5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, यह टूल Siri की प्रगति में लगी तकनीक को ChatGPT जैसी इंटरफेस में बदलता है, जिससे अंदरूनी टेस्टिंग और फीडबैक इकट्ठा करना आसान हो जाता है।

Read More: iPhone Air: Apple का सबसे पतला और मजबूत स्मार्टफोन

कर्मचारी विभिन्न विषयों पर लंबी बातचीत कर सकते हैं, पुराने चैट्स को सेव कर सकते हैं और पहले पूछे गए सवालों को फॉलो-अप कर सकते हैं। ये फीचर्स मौजूदा कंज्यूमर चैटबॉट्स के समान हैं। हालांकि, Apple के अधिकारियों ने स्टैंडअलोन चैटबॉट इंटरफेस की उपयोगिता को लेकर संशय जताया है, लेकिन कंपनी विभिन्न दृष्टिकोणों का पता लगाने में लगी हुई है।

इस साल के WWDC में Apple के सॉफ़्टवेयर प्रमुख Craig Federighi ने कहा कि कंपनी का मकसद AI को दैनिक कामों में एकीकृत करना है, न कि केवल एक अलग चैटबॉट बनाना। अपग्रेडेड Siri में Apple के इन-हाउस AI मॉडल के साथ Google Gemini जैसे बाहरी सिस्टम को जोड़ा जाएगा। Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस सिस्टम के दो संस्करण विकसित कर रहा है और अगले वसंत तक लॉन्च का लक्ष्य है।

Read More: Apple लाएगा पहला टचस्क्रीन MacBook Pro, 2026 में होगा लॉन्च

साथ ही, कंपनी Answers नामक एक अलग पहल पर भी काम कर रही है, जिसका उद्देश्य ChatGPT जैसी सर्च अनुभव प्रदान करना है। इस कदम से स्पष्ट होता है कि Apple AI और मशीन लर्निंग में निवेश जारी रख रहा है, ताकि Siri और भी स्मार्ट, पर्सनल और इंटेलिजेंट बने।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Jump Crypto की नई पेशकश: Solana के ब्लॉक कैप को हटाने की योजना
Previous Story

Jump Crypto की नई पेशकश: Solana के ब्लॉक कैप को हटाने की योजना

Kolkata Durga Puja 2025: AI और परंपरा का अनोखा संगम
Next Story

Kolkata Durga Puja 2025: AI और परंपरा का अनोखा संगम

Latest from Artificial Intelligence

अमेरिका में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर सवाल

AI infrastructure: अमेरिका की अर्थव्यवस्था फिलहाल तो स्थिर दिखाई दे रही है, लेकिन इसके पीछे छिपी चेतावनियाँ गंभीर हैं। डॉयचे बैंक का मानना है

Don't Miss