OnePlus 15 पतला 8.8mm, सिरेमिक फ्रेम, Moon Rock Black रंग और हाई रिफ्रेश डिस्प्ले के साथ गेमिंग और परफॉर्मेंस में नया मुकाम तय करेगा।
OnePlus 15: OnePlus 15 का पहला टीजर सामने आ गया है। टीजर में देखा जा सकताहै कि फोन का डिजाइन पहले के फ्लैगशिप से काफी अलग है। चीन में 2025 Peace Elite League समर फाइनल्स में e-sports स्टार्स के साथ OnePlus की तस्वीर शेयर की गई। तस्वीर से स्पष्ट है कि यह नया OnePlus 15 है। सबसे बड़ा बदलाव इसका कैमरा मॉड्यूल है।
सिरेमिक फ्रेम और प्रीमियम फिनिश
रिपोर्ट के अनुसार, फोन का फ्रेम सिरेमिक कोटिंग के साथ आएगा जो टाइटेनियम से चार गुना मजबूत होगा। फोन का मैट फिनिश इसे प्रीमियम लुक देगा। OnePlus 15 की मोटाई सिर्फ 8.8mm होगी जो iPhone 17 Pro Max से भी पतली है। कंपनी Moon Rock Black रंग और सैंडस्टोन मैग्नेटिक केस की पेशकश कर सकती है।
OnePlus 15 real-life photo has been revealed!
It shows an entirely new design, with a flat frame and a camera housing with a rectangular shape placed on the top-left corner.
I think this will be the direction for the OPPO group’s design starting late 2025. pic.twitter.com/Om1Uh60WCS
— Alvin (@sondesix) September 21, 2025
165Hz डिस्प्ले और गेमिंग अनुभव
फोन का डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा जो गेमिंग फोन में आम है, लेकिन OnePlus इसे अपने मुख्य फ्लैगशिप में ला रहा है। चीन प्रेसीडेंट Li Jie Louis ने इसे Ultra-High Refresh Era की शुरुआत बताया और Apple के नए 120Hz iPhone 17 डिस्प्ले की तरफ इशारा किया।
READ MORE: OnePlus स्मार्टफोन पर मिलेगी Lifetime Warranty, FREE में ठीक होगा डिस्प्ले
शक्तिशाली प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
फोन Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ आएगा, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और भारी एप्स को आसानी से संभालेगा।
लॉन्च की जानकारी
OnePlus 15 अगले कुछ हफ्तों में पहले चीन में लॉन्च होगा। वहीं, ग्लोबल रोलआउट 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में हो सकता है। यह पहला फ्लैगशिप होगा जिसमें Hasselblad-ब्रांडेड कैमरे नहीं होंगे, जो कंपनी की कैमरा रणनीति में नए अध्याय की ओर इशारा करता है।
READ MORE: iPhone 17 लॉन्च: भारत में कीमत और फीचर्स का धमाकेदार खुलासा
OnePlus 15 डिजाइन, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के मामले में अपने पिछले फ्लैगशिप से अलग और बेहतर होगा। यह गेमिंग और प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए आकर्षक विकल्प साबित होगा।