तमिलनाडु में Rs 574 करोड़ के AI-रेडी डेटा सेंटर का M K स्टालिन ने किया उद्घाटन

5 mins read
35 views
September 23, 2025

Equinix India: तमिलनाडु के सिरुसरी में स्थित SIPCOT कॉम्प्लेक्स में Equinix इंडिया ने 574 करोड़ रुपये की लागत से तैयार AI-रेडी डेटा सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री M K स्टालिन ने इस अत्याधुनिक सुविधा का औपचारिक उद्घाटन किया। राज्य सरकार समर्थित निवेश संवर्धन एजेंसी Guidance ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इस डेटा सेंटर की स्थापना तमिलनाडु को भारत का डिजिटल हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

तमिलनाडु के सिरुसरी में Rs 574 करोड़ लागत से तैयार Equinix का AI-रेडी डेटा सेंटर मुख्यमंत्री M K स्टालिन ने उद्घाटित किया।

Read More: आपके काम की खबर… Google Chrome में अपडेट हुए ये 10 नए AI फीचर्स

Equinix इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज पॉल ने इस मौके पर कंपनी के CSR फंड से 9 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष में योगदान दिए, जो राज्य की विकास प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कंपनी के अनुसार, यह डेटा सेंटर 99.99 प्रतिशत अपटाइम की उच्च विश्वसनीयता के लिए इंजीनियर्ड है और इसमें Equinix Fabric सहित पूरी इंटरकनेक्शन सेवाओं की सुविधा उपलब्ध है। यह कंपनियों को हाइब्रिड मल्टी-क्लाउड सेवाओं के पूरे लाभ उठाने में सक्षम बनाता है।

Chennai Data Centre CN1 एक अत्याधुनिक सुविधा है, जो ग्राहकों को कम लेटेंसी के साथ डिजिटल इकोसिस्टम तक पहुँच प्रदान करता है। यह सुनिश्चित करता है कि व्यवसाय अपने पार्टनर्स, ग्राहकों और प्रदाताओं के साथ सुरक्षित और सहज कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकें।

Read More: Google और PayPal ने की डील, AI से बदलेंगे ऑनलाइन पेमेंट्स के नियम

Equinix का यह कदम तमिलनाडु को नवाचार, अनुसंधान और AI निवेश के लिए एक प्रमुख हब बनाने की दिशा में अहम है। चेन्नई अब देश के तकनीकी विकास का केंद्र बनता जा रहा है, जिससे भारत डिजिटल सेवाओं और AI विकास में वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और मजबूत होगा।

इस डेटा सेंटर के उद्घाटन से तमिलनाडु में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को नई गति मिलेगी और राज्य को AI और क्लाउड तकनीकों के क्षेत्र में एक वैश्विक पहचान हासिल होगी।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

जुकरबर्ग का अलर्ट: AI निवेश में बबल का खतरा, धीमी तैयारी से बड़ा नुकसान
Previous Story

जुकरबर्ग का अलर्ट: AI निवेश में बबल का खतरा, धीमी तैयारी से बड़ा नुकसान

Next Story

VIDEO: Google TV पर Gemini AI की एंट्री, मिलेगा स्मार्ट सजेशन और पर्सनल अनुभव

Latest from Tech News

Don't Miss