इन सीक्रेट कोड्स से FREE में चेक करें ‘हेल्थ’

4 mins read
42 views
इन सीक्रेट कोड्स से FREE में चेक करें 'हेल्थ'
September 20, 2025

अपने Android स्मार्टफोन की हेल्थ चेक करें आसान सीक्रेट कोड्स से। जानें बैटरी, डिस्प्ले, प्रोसेसर और सेंसर्स की स्थिति सिर्फ कुछ मिनटों में। 

Android Phone Health Check: आज स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन हमारे कई काम को बेहद आसान बना देता है। ऐसे में अगर आपके फोन में कोई छोटी-मोटी समस्या आ जाए तो यह आपके रोजमर्रा के काम में बड़ी रुकावट पैदा कर सकती है जिसके कारण सर्विस सेंटर जाना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने स्मार्टफोन की हेल्थ की नियमित जांच करें। 

बता दें कि जैसे हम अपने शरीर का फुल चेकअप कराते हैं वैसे ही फोन का फुल डायग्नोस्टिक टेस्ट भी किया जा सकता है। इसके लिए बस कुछ खास सीक्रेट कोड्स डायल करना होता है, जिससे आप अपने फोन का डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर, सेंसर्स और अन्य कंपोनेंट्स की स्थिति आसानी से जान सकते हैं। 

फोन की हेल्थ कैसे चेक करें: 

आज के समय में हर किसी के पास Android फोन हैअपने फोन की हेल्थ चेक करने के लिए ये स्टेप्स अपनाएं 

  • डायलर ऐप खोलें। 
  • डायल पैड में अपने फोन ब्रांड के लिए खास सीक्रेट कोड डालें। 
  • स्क्रीन पर डायग्नोस्टिक मेन्यू खुल जाएगा। 
  • ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन्स फॉलो करके डिस्प्ले, बैटरी, सेंसर्स और अन्य फीचर्स की जांच करें। 

ब्रांड अनुसार सीक्रेट कोड्स 

  • Samsung: #0# 
  • OnePlus: ##4636## 
  • Realme: *#899# 
  • Oppo: #800# या ##800## 
  • Vivo: ##4636## 
  • Xiaomi: ##64663## या ##6484## 

READ MORE: Apple की AI चाल: Perplexity डील से Google की सर्च बादशाहत खतरे में! 

Google को टक्कर देगा Samsung?, इस कंपनी से मिलाया हाथ 

इन आसान तरीकों से आप अपने फोन की हेल्थ हमेशा जांच सकते हैं और किसी बड़ी समस्या से पहले ही उसे सुधार सकते हैं। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best Crypto Presales 2025: मीम कॉइन्स का नया दौर
Previous Story

Best Crypto Presales 2025: मीम कॉइन्स का नया दौर

Latest from Gadgets