SEC का नया फैसला: Crypto ETF मार्केट में क्रांति

5 mins read
55 views
September 18, 2025

Crypto ETF approval: अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने क्रिप्टो निवेशकों के लिए बड़ा कदम उठाया है। Generic Listing Standards Approval को मंजूरी देने के साथ अब हर स्पॉट Crypto ETF के लिए अलग-अलग लंबी समीक्षा की जरूरत नहीं होगी। पहले जहां एक ETF के अप्रूवल में महीनों लग जाते थे, अब यह प्रक्रिया तेज़ और आसान हो जाएगी। इस फैसले को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने मार्केट के लिए बुलिश सिग्नल बताया है क्योंकि इससे निवेशकों के पास अधिक विकल्प आएंगे और नए प्रोडक्ट्स तेजी से उपलब्ध होंगे।

SEC ने Crypto ETF अप्रूवल प्रक्रिया को आसान बनाया, निवेशकों के लिए नए अवसर और तेज़ लिस्टिंग की संभावना बढ़ी।

इस नए फ्रेमवर्क के तहत, एक्सचेंज जैसे Nasdaq, NYSE Arca या Cboe BZX को अब हर आवेदन पर अलग से रिसोर्स खर्च नहीं करना पड़ेगा। जो क्रिप्टो एसेट्स Intermarket Surveillance Group के मार्केट में ट्रेड हो रहे हैं, या जिनके फ्यूचर्स कम से कम छह महीने से रेगुलेटेड मार्केट में हैं, वे अब आसानी से ETF लिस्टिंग के लिए योग्य होंगे। इसका मतलब है कि Solana, XRP, Litecoin, Dogecoin और Avalanche जैसे टोकन्स जल्द ही अमेरिकी मार्केट में ETF के रूप में देखने को मिल सकते हैं।

Read More: कर्ज संकट के दौर में रे डालिओ ने crypto को बताया डॉलर का हेज

हालांकि, SEC के कुछ कमिश्नर्स ने चेतावनी दी है कि तेज़ अप्रूवल का मतलब यह नहीं कि हर प्रोडक्ट सुरक्षित है। Caroline Crenshaw का मानना है कि फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया रिस्क बढ़ा सकती है और निवेशकों को सावधान रहना चाहिए।

Generic Listing Standards Approval क्रिप्टो ETF मार्केट के लिए शॉर्ट-टर्म में पॉजिटिव है। यह निवेशकों को नए डिजिटल एसेट्स तक आसानी से पहुंच देगा और प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रूवल का रास्ता छोटा करेगा। लेकिन रेगुलेटरी बैलेंस भी जरूरी है- तेज़ अप्रूवल के साथ मजबूत इन्वेस्टर प्रोटेक्शन होना चाहिए।

कुल मिलाकर, SEC का यह कदम क्रिप्टो ETF मार्केट को नई दिशा दे रहा है। आने वाले महीनों में यह साफ होगा कि यह फैसले निवेशकों के लिए अवसर लाएंगे या मार्केट में अस्थिरता बढ़ाएंगे।

Read More: Crypto इंडस्ट्री पर हैकर्स का कहर, अगस्त में 163 मिलियन डॉलर गायब

अगर आप चाहो तो मैं इसे और आकर्षक सोशल मीडिया हुक और सबहेडिंग्स के साथ 200-220 शब्दों में कॉम्पैक्ट वर्ज़न भी बना सकता हूँ। क्या मैं ऐसा कर दूँ?

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Bruce Fenton: ब्लॉकचेन इंडस्ट्री के एक प्रेरणादायक नेता
Previous Story

Bruce Fenton: ब्लॉकचेन इंडस्ट्री के एक प्रेरणादायक नेता

- अफगानिस्तान में तालिबान का इंटरनेट बैन, जानें कहां-कहां बंद हुआ WIFI
Next Story

अफगानिस्तान में तालिबान का इंटरनेट बैन, जानें कहां-कहां बंद हुआ WIFI

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss