GTA 6 Release Date 2026: GTA 6 मशहूर गेम GTA 5 का अगला वर्जन है जिसका गेमर्स पिछले कई सालों से इंतजार कर रहे हैं। Rockstar Games ने साफ कर दिया है कि GTA 6 सिर्फ एक गेम नहीं होगा बल्कि अब तक का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट लॉन्च बनेगा।
GTA 6 दुनिया का सबसे चर्चित वीडियो गेम बन चुका है। 2026 में लॉन्च होने वाला यह गेम करोड़ों फैन्स के लिए ऐतिहासिक पल साबित होगा।
रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
Rockstar Games की एक जॉब लिस्टिंग में यह बात सामने आई थी कि GTA 6 का लॉन्च दुनिया का सबसे बड़ा गेम लॉन्च होगा। हालांकि, यह लाइन बाद में हटा दी गई थी लेकिन पुराना आर्काइव वर्जन इसकी पुष्टि करता है। कंपनी पहले से ही अपने सर्वर को इस तरह तैयार कर रही है कि लॉन्च के दिन करोड़ों खिलाड़ी एक साथ कनेक्ट हो सकें।
भारी कमाई की भविष्यवाणी
गेमिंग इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि GTA 6 सिर्फ गेमिंग ही नहीं बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को पीछे छोड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गेम पहले साल में ही करीब 3.2 बिलियन डॉलर की कमाई कर सकता है। इतना ही नहीं, सिर्फ प्री-ऑर्डर्स से ही 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि GTA 6 की कमाई हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ सकती है।
READ MORE: Online Gaming Act पर कर्नाटक HC का फैसला टला, अब SC करेगा सुनवाई
रिलीज में हुई देरी
शुरुआत में Rockstar ने इसे 2025 के आखिर में लॉन्च करने का प्लान बनाया था लेकिन बाद में तारीख बदलकर 26 मई 2026 कर दी गई। कंपनी का कहना है कि यह देरी जरूरी थी ताकि गेम की क्वालिटी पर कोई समझौता न हो और खिलाड़ियों को वही अनुभव मिले जिसकी वे उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, इस देरी से फैन्स की उत्सुकता बिल्कुल भी कम नहीं हुई है।
READ MORE: GTA VI में नए किरदारों की एंट्री, जानें कब आएगा गेम? देखें Trailer
ट्रेलर ने तोड़े रिकॉर्ड
रिलीज डेट बढ़ने के बाद Rockstar ने GTA 6 का दूसरा ट्रेलर पेश किया जिसने हर प्लेटफॉर्म पर नए रिकॉर्ड बनाए। सिर्फ YouTube पर इसे 131 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं जबकि सोशल मीडिया पर 475 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। इन आंकड़ों ने साबित कर दिया कि GTA 6 दुनिया का सबसे ज़्यादा चर्चित और बेसब्री से इंतज़ार किया जाने वाला गेम है।