Penske Media vs Google: AI के बढ़ते इस्तेमाल ने इंटरनेट की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है। Google ने हाल ही में अपने सर्च इंजन में AI Overviews नाम का फीचर जोड़ा है जो यूजर को सवालों के संक्षिप्त और सीधे जवाब देता है। हालांकि, यह सुविधा अब विवादों में घिर गई है। अमेरिका की बड़ी पब्लिशिंग कंपनी Penske Media Corporation ने Google और Alphabet पर मुकदमा दायर किया है। यह पहली बार है जब किसी बड़े अमेरिकी पब्लिशर ने Google की AI सर्च क्षमताओं के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू की है।
भारतीय मूल के AI लीडर नवीन राव ने Databricks से इस्तीफा देकर नया स्टार्टअप शुरू करने का ऐलान किया है। MosaicML के संस्थापक रहे राव अब महंगे AI कंप्यूटेशन को सस्ता और आसान बनाने पर काम करेंगे।
विवाद की जड़ क्या है?
PMC का आरोप है कि Google उनके कंटेंट का इस्तेमाल कर रहा है जिस वजह से उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक घट रहा है। पहले जहां Google Search से बड़ी संख्या में लोग उनकी साइट्स पर आते थे अब लगभग 20% सर्च रिजल्ट्स में सीधे AI Overviews दिखने लगे हैं। इसका मतलब है कि यूजर Google पर ही जवाब पढ़ लेते हैं और साइट पर जाने की जरूरत नहीं समझते।
READ MORE: AI की जंग! ChatGPT को टक्कर देने आया Gemini 2.5
PMC के आरोप और बयान
PMC का कहना है कि Google उनके कंटेट का अनुचित लाभ उठा रहा है। यूजर को पूरी जानकारी AI Overviews में मिल जाती है, जिससे उनकी वेबसाइट की एडवरटाइजिंग, सब्सक्रिप्शन और एफिलिएट इनकम पर सीधा असर पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में उनकी एफिलिएट इनकम अपने चरम से एक-तिहाई से ज्यादा घट गई।
कंपनी के सीईओ जे पेंसके ने कहा कि ‘हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने पत्रकारों और उनकी अवॉर्ड विनिंग पत्रकारिता की रक्षा करें, लेकिन Google की मौजूदा नीतियां डिजिटल मीडिया के भविष्य को खतरे में डाल रही हैं। हमें डिजिटल मीडिया की साख बचाने के लिए यह लड़ाई लड़नी होगी।’ PMC ने यह भी आरोप लगाया कि Google पब्लिशर्स पर दबाव डाल रहा है कि वह अपने कंटेंट को AI Overviews में इस्तेमाल करने की अनुमति दें। अगर वह इनकार करें, तो उन्हें Google Search से बाहर कर दिया जा सकता है। कंपनी ने इसे ‘विनाशकारी संभावना’ बताया।
Google की सफाई
Google ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है। कंपनी के प्रवक्ता होसे कैस्टानेडा ने कहा कि ‘AI Overviews सर्च को और भी उपयोगी बनाता है और कंटेंट डिस्कवर करने के नए अवसर देता है। हर दिन Google अरबों क्लिक वेबसाइट्स तक भेजता है और AI Overviews की वजह से अब ज्यादा तरह-तरह की साइट्स तक ट्रैफिक पहुंच रहा है। हम अदालत में इन निराधार दावों का डटकर सामना करेंगे।’
READ MORE: AI से बदलेगा अमेरिका का डिफेंस! इन 4 कंपनियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट
पहले भी उठ चुकी हैं आपत्तियां
- Google के खिलाफ यह पहला मुकदमा नहीं है।
- 2024 में Chegg ने Google पर इसी तरह का मुकदमा दायर किया था।
- 2023 में New York Times ने OpenAI पर आरोप लगाया कि उसने उनके आर्टिकल्स का इस्तेमाल बिना इजाजत के AI मॉडल ट्रेनिंग में किया।
- Anthropic ने एक क्लास एक्शन मुकदमे को निपटाने के लिए 5 बिलियन डॉलर का सेटलमेंट किया।
ये मामले दिखाते हैं कि पब्लिशर्स और AI कंपनियों के बीच कंटेंट उपयोग को लेकर खींचतान बढ़ रही है।