Arm AI Chips: Arm होल्डिंग्स ने मंगलवार को अपनी नई पीढ़ी के चिप डिजाइन Lumex पेश किया है। ये चिप्स खास तौर पर AI के लिए तैयार किए गए हैं ताकि स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच जैसे डिवाइस बिना इंटरनेट या क्लाउड सपोर्ट के भी एडवांस AI फीचर्स चला सकें।
नए Arm Lumex चिप्स चार वेरिएंट्स में आए हैं, जिनमें स्मार्टवॉच के लिए एनर्जी बचाने वाले और हाई एंड स्मार्टफोन के लिए पावरफुल मॉडल शामिल हैं।
Lumex चिप्स के चार वेरिएंट
Arm ने Lumex डिजाइन को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें से हल्के और एनर्जी बचाने वाले वर्जन स्मार्टवॉच और वियरेबल डिवाइस के लिए बनाए गए हैं। वहीं, इसका सबसे पावरफुल वर्जन बड़े AI मॉडल्स को भी आसानी से रन कर सकता है जो खासकर हाई एंड स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया गया है।
READ MORE: सावधान! Amazon की नई टेक्नोलॉजी बताएगी चोरी या छेड़छाड़ का सच
AI के लिए बड़ा कदम
Arm के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर क्रिस बर्गी ने कहा कि AI अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे रियल टाइम बातचीत हो या फिर AI ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स। यूजर्स अब इसे एक जरूरत की तरह देख रहे हैं।
कंपनी की रणनीति
ये नए Lumex डिजाइन आर्म के कंप्यूट सबसिस्टम्स बिजनेस का हिस्सा हैं। इसका मकसद मोबाइल कंपनियों और चिप डिजाइनर्स को ऐसी टेक्नोलॉजी देना है जिससे वह तेजी से नए प्रोडक्ट्स बना सकें। कंपनी लंबे समय के लिए अपनी आमदनी बढ़ाने की दिशा में यह कदम उठा रही है। इसके अलावा, Arm ने साफ किया है कि वह भविष्य में अपने खुद के चिप्स बनाने की संभावनाओं पर काम कर रही है और इसके लिए कई अनुभवी एक्सपर्ट को टीम में शामिल किया है।
READ MORE: Apple पर लगा टेक्नोलॉजी चोरी का आरोप, जानें पूरा मामला
3-नैनोमीटर टेक्नोलॉजी और लॉन्च इवेंट
Lumex चिप्स को 3 नैनोमीटर नोड्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है जो TSMC जैसी कंपनियां इस्तेमाल कर रही हैं। हाल ही में Apple ने भी अपने iPhone चिप्स इसी प्रोसेस पर लॉन्च किए हैं। Arm अपने नए Lumex डिजाइन का लॉन्च इवेंट बुधवार को चीन में आयोजित करेगी क्योंकि Apple और Samsung के अलावा ज्यादातर बड़े स्मार्टफोन निर्माता वहीं मौजूद हैं।