WhatsApp पर कर लें ये सेटिंग, लीक नहीं होगी पर्सनल चैट

4 mins read
104 views
November 28, 2024

अगर आपको भी सता रहा है कहीं आपका भी WhatsApp चैट लीक ना हो जाए तो घबराएं नहीं। यहां कुछ सेटिंग्स बताए गए हैं जिसे आपको फॉलो करना होगा।

WhatsApp chat Leak : WhatsApp अपने यूजर्स को कई तरह के फीचर्स देता है। WhatsApp के जरिए अब बहुत से काम किए जा सकते हैं, जिसके कारण इसकी सिक्योरिटी का ध्यान भी रखना बेहद जरूरी है। बता दें कि WhatsApp की ज्यादातर चैट बैकअप से लीक होती हैं। आपने कई सेलेब्रिटीज की WhatsApp चैट लीक होने की खबर देखी होगी। ज्यादातर मामलों में चैट ऑनलाइन बनाए गए WhatsApp बैकअप से निकाली जाती है। इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप अपने WhatsApp चैट बैकअप को सुरक्षित रखें। आप WhatsApp चैट बैकअप को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट भी कर सकते हैं। इससे क्लाउड पर सेव की गई चैट भी सुरक्षित रहती है।

आप ही कर सकेंगे चैट बैकअप का एक्सेस

End-to-end एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप WhatsApp को एक एडिशनल सिक्योरिटी लेयर देता है। चैट बैकअप के साथ एंड्रॉइड यूजर्स अपने डेटा को Google Drive पर स्टोर कर सकते हैं या iOS उपयोगकर्ता iCloud पर चैट स्टोर कर सकते हैं। End-to-end एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप के साथ केवल आप ही उस डेटा को एक्सेस कर सकते हैं।

इससे क्लाउड पर सेव किए गए आपके WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप को कोई भी डिकोड नहीं कर सकता। आइए आपको बताते हैं कि इसे कैसे इनेबल किया जाए। इससे आप अपने WhatsApp चैट को और भी सुरक्षित रख पाएंगे। इसके लिए आपको बस एक सेटिंग ऑन करनी होगी।

end-to-end encrypted चैट बैकअप करें ऑन

  • WhatsApp सेटिंग्स ओपन करें
  • Chat चुनें फिर Chat Backup सेलेक्ट करें
  • फिर End-to-end encrypted backup को सेलेक्ट करें फिर इसकेऑप्शन को एनेबल करें।
  • एनेबल करने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होगा। इसके अलावा 64-डिजिट का encryption भी बना सकते हैं।
  • दोनों ही तरीका आपके चैट बैकअप को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर देता है।
  • इसके बाद end-to-end encrypted बैकअप इनेबल कर दें।
  • आप अपने पासवर्ड को याद रखें, वरना इसे दोबारा एक्सेस नहीं किया जा सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रोफेशनल फोटो खींचने के लिए फोन में करें ये सेटिंग

Next Story

AI मॉडल्स बनाकर बन रहे करोड़पति, जानिए कैसे

Latest from Tech News

Don't Miss