YouTube ने सख्त की Premium Family Plan पॉलिसी, बाहर के यूजर्स पर रोक

4 mins read
22 views
YouTube ने सख्त की Premium Family Plan पॉलिसी, बाहर के यूजर्स पर रोक
September 4, 2025

YouTube Premium Family Plan: YouTube अब अपने Premium Family Plan को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सख्ती बरत रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सब्सक्राइबर्स को अलर्ट भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि अगर वे परिवार की पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं तो उनकी प्रीमियम सर्विस को 14 दिनों के लिए निलंबित किया जाएगा।

अब YouTube Premium Family Plan का दुरुपयोग नहीं चलेगा। कंपनी ने घोषणा की है कि नियम तोड़ने वाले यूजर्स का अकाउंट 14 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा।

CNET की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि उनका Premium एक्सेस अचानक रोक दिया गया, जबकि वे अभी भी YouTube और YouTube Music का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन विज्ञापनों के साथ। इसका मतलब है कि जो लोग फैमिली प्लान पर हैं लेकिन एक ही घर में नहीं रहते, अब उन पर सीधी कार्रवाई होगी।

Read More: YouTube और Fox ने क्यों की अस्थायी डील

YouTube के प्रवक्ता ने साफ किया है कि उनकी फैमिली प्लान पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन अब उसे पहले से ज्यादा सख्ती से लागू किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म की सपोर्ट पेज के अनुसार, फैमिली प्लान में शामिल सभी लोग उसी घर में रहने चाहिए जहाँ अकाउंट मैनेजर रहते हैं। इसके अलावा, फैमिली ग्रुप को एक साल में सिर्फ एक बार ही बदला जा सकता है।

पहले YouTube केवल कभी-कभी यूजर्स से यह पुष्टि करने के लिए कहता था कि वे एक ही एड्रेस पर रहते हैं। लेकिन अब यह प्रक्रिया और कड़ी हो गई है। यही कारण है कि बाहर रह रहे लोगों के अकाउंट्स पर रोक लगाई जा रही है।

Read More: Steve Wozniak का आरोप, YouTube पर बढ़ रहा Bitcoin स्कैम

इस कदम का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो अपने दोस्तों या दूर रहने वाले रिश्तेदारों के साथ फैमिली प्लान शेयर करते थे। अब केवल वास्तव में एक ही घर में रहने वाले सदस्य ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

PUBG Mobile 4.0 अपडेट: Spooky Soiree मोड और नए हथियारों के साथ गेमिंग
Previous Story

PUBG Mobile 4.0 अपडेट: Spooky Soiree मोड और नए हथियारों के साथ गेमिंग

सरकार का बड़ा कदम, 2 करोड़ से ज्यादा फर्जी फोन कनेक्शन बंद
Next Story

सरकार का बड़ा कदम, 2 करोड़ से ज्यादा फर्जी फोन कनेक्शन बंद

Latest from Tech News

Don't Miss