VIDEO: Elon Musk का Starship टेस्ट मिशन सफल, Indian Ocean में हुई लैंडिंग

3 mins read
24 views
VIDEO: Elon Musk का Starship टेस्ट मिशन सफल, Indian Ocean में हुई लैंडिंग
August 29, 2025

Elon Musk ने वीडियो शेयर किया जिसमें दिखाया कि बूस्टर सुरक्षित लैंड हुआ और मिशन ने अंतरिक्ष में सभी परीक्षण पूरे किए। 

Elon Musk: एलन मस्क ने 29 अगस्त को एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका Starship booster हिंद महासागर में सुरक्षित उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। यह उड़ान 26 अगस्त को हुई थी और इसे Starship का 10वां परीक्षण मिशन माना जा रहा है। 

मूल रूप से यह लॉन्च 24 अगस्त को तय था लेकिन 30 मिनट पहले रद्द कर दिया गया था। SpaceX ने कहा कि उन्हें ग्राउंड सिस्टम्स में तकनीकी समस्या को ठीक करना था। 

Texas के Starbase से लॉन्च हुए रॉकेट ने सभी 33 इंजनों के साथ उड़ान भरी। ऊपरी स्टेज अलग होने के बाद अंतरिक्ष में गया जबकि बूस्टर ने नियंत्रित तरीके से वापसी की और महासागर में सुरक्षित लैंडिंग की। Starship ने सबऑर्बिटल उड़ान भरी, टेस्ट पेलोड तैनात किए और अंतरिक्ष में Raptor इंजन को फिर से चालू किया। 

READ MORE: एलन मस्क ने पीएम मोदी को क्या दिया गिफ्ट? देखें फोटो 

दुनिया का पहला लकड़ी सैटेलाइट लॉन्च 

हीटशील्ड और कंट्रोल फ्लैप्स का किया टेस्ट 

वापसी के दौरान Starship ने हीटशील्ड और कंट्रोल फ्लैप्स का परीक्षण भी किया। मस्क ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह नकली लगता है लेकिन असली हैइस साल पहले दो फ्लाइट्स मिनटों में नष्ट हो गई थीं और तीसरी फ्लाइट टेस्ट सैटेलाइट्स तैनात करने में विफल रही।  

एलन मस्क का उद्देश्य Starship के जरिए सैटेलाइट्स और इंसानों को अंतरिक्ष में भेजकर मानव को मंगल ग्रह पर बसाना है।  

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Microsoft ने लॉन्च किए अपने घरेलू MAI AI मॉडल, Copilot अनुभव को बनाए और बेहतर
Previous Story

Microsoft ने लॉन्च किए अपने घरेलू MAI AI मॉडल, Copilot अनुभव को बनाए और बेहतर

iPhone 17 Air vs Pro: इन 5 फीचर्स में Pro मॉडल्स Air को कर देंगे पीछे!
Next Story

iPhone 17 Air vs Pro: इन 5 फीचर्स में Pro मॉडल्स Air को कर देंगे पीछे!

Latest from Tech News

JioHotstar में AI क्रांति: Riya वॉइस असिस्टेंट और इमर्सिव क्रिकेट मोड से अब कंटेंट का नया मज़ा!

JioHotstar में AI क्रांति: Riya वॉइस असिस्टेंट और इमर्सिव क्रिकेट मोड से अब कंटेंट का नया मज़ा!

AI वॉइस क्लोनिंग और MaxView 3.0 के साथ JioHotstar लाए इमर्सिव क्रिकेट एक्सपीरियंस, हर कैमरा एंगल और लाइव हाइलाइट्स का मज़ा।  Riya Voice Assistant: