मुकेश अंबानी की Reliance AGM 2025 में डिजिटल, ऊर्जा और AI योजनाओं के अलावा Jio के IPO और Google के साथ साझेदारी की बड़ी जानकारी सामने आई।
Reliance AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं सालाना आम बैठक कई बड़े ऐलानों के साथ आयोजित की गई। मुकेश अंबानी ने कंपनी के भविष्य की महत्वाकांक्षी योजनाएं शेयर की। इसके अलावा उन्होंने डिजिटल और ऊर्जा सेक्टर में ग्रोथ पर जोर दिया। इस AGM की दो मुख्य बातें रहीं जिनमें Google के साथ AI साझेदारी को गहरा करना और Jio का 2026 में पब्लिक होने वाला IPO। इस अवसर पर Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई भी वीडियो संदेश के जरिए शामिल हुए।
क्या बोले सुंदर पिचाई
पिचाई ने भारत को Google के लिए विशेष स्थान बताया और इसकी जीवंत व्यवसाय संस्कृति, स्टार्टअप इनोवेशन और क्रिएटिविटी की सराहना की। उन्होंने याद दिलाया कि Google ने पिछले दशक में भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में निवेश किया है। Reliance और Jio के सहयोग से लाखों लोगों तक सस्ते इंटरनेट की पहुंच को सुनिश्चित की है।
Sh Mukesh Ambani and Sh Sundar Pichai on #Jio #Google partnership at 44th #RILAGM #RelianceAGM #MadeForIndiaMadeInIndia pic.twitter.com/mQwzlKVUhP
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) June 24, 2021
पिचाई ने भारत में AI के अवसर को असाधारण बताते हुए कहा कि इसका असर छोटे किराना स्टोर से लेकर बड़े वैश्विक उद्यमों तक हो सकता है। उन्होंने पुष्टि की कि अब Reliance और Google मिलकर हर बड़े बिजनेस सेक्टर में AI को इंटिग्रेट कर रहे हैं चाहे वह ऊर्जा, रिटेल, टेलिकॉम या वित्तीय सेवाएं हों।
Jio IPO की पुष्टि
अंबानी ने बताया कि Jio का ग्राहक आधार अब 500 मिलियन पार कर चुका है। इससे यह न केवल भारत की सबसे बड़ी डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर बन गई है बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इसकी पकड़ मजबूत है। उन्होंने कहा कि IPO की तैयारियां जारी हैं और लक्ष्य है कि Jio 2026 की पहली छमाही तक लिस्टिंग करे।
READ MORE: Mukesh Ambani के इस प्लान में मिलेंगे इतने फायदें
ऐसे पाएं Free Jio Coin, बनेंगे करोड़पति!
जामनगर क्लाउड क्षेत्र की घोषणा
बैठक का एक और प्रमुख आकर्षण जामनगर क्लाउड क्षेत्र था जो विशेष रूप से Reliance के लिए बनाया जाएगा। पिचाई ने बताया कि यह हब Reliance की साफ एनर्जी पर संचालित होगा और Jio नेटवर्क के जरिए निर्बाध कनेक्टिविटी देगा। इससे कंपनी अपने महत्वपूर्ण वर्कलोड को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकेगी और भारत भर के व्यवसाय बड़े पैमाने पर AI सॉल्यूशंस अपनाने में सक्षम होंगे।