कंपनी ने बताया कि MAI-Voice-1 का इस्तेमाल Copilot डेली और Podcast फीचर्स में पहले से ही किया जा रहा है।
Microsoft AI launch 2025: AI की रेस में अब Microsoftन ने भी एंट्री मार ली है। कंपनी ने पहली बार खुद के डेवलप किए गए AI मॉडल्स लॉन्च किए हैं। यह AI मॉडल ChatGPT और Gemini जैसी बड़ी टेक कंपनियों को सीधी टक्कर देने को तैयार है। बता दें कि Microsoft ने अपने दो नए मॉडल्स पेश किए हैं। इनमें MAI-Voice-1 और MAI-1-preview शामिल है।
कैसे होगा इस्तेमाल और रोलआउट
कंपनी ने बताया कि MAI-Voice-1 का इस्तेमाल Copilotन डेली और Podcast फीचर्स में पहले से ही किया जा रहा है। इस बीच, MAI-1-preview अभी LMArena पर परीक्षण के दौर में है। आने वाले हफ्तों में इसे चुनिंदा Copilot ऐप्लिकेशन्स में रोल आउट कर दिया जाएगा।
कम खर्च और ज्यादा दक्षता
Microsoft एआई डिवीजन के प्रमुख मुस्तफा सुलेमान के अनुसार, इन मॉडलों को विशेष रूप से लागत और कौशल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। जहां दूसरे मॉडल्स को ट्रेन करने में 1,00,000 से ज्यादा Nvidia H-100 GPUs लगते हैं। वहीं, MAI-1-preview केवल 15,000 GPUs से ट्रेन हुआ है। इससे Microsoft की रिसोर्स मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी साफ दिखाई देती है।
READ MORE: ChatGPT बच्चों को सीखा रहा सुसाइड, नशा और खतरनाक डाइट के टिप्स
Microsoft ने की छप्परफाड़ कमाई, Azure की सालाना आय 75 अरब डॉलर के पार
स्वतंत्र AI खिलाड़ी बनने की तैयारी
अब तक Microsoft Copilot मुख्य रूप से OpenAI GPT तकनीक पर आधारित था लेकिन नए मॉडल्स के साथ कंपनी दिखाना चाहती है कि वह आने वाले समय में एक स्वतंत्र AI प्लेयर बनेगी। सुलैमान ने कहा कि Microsoft के पास अगले पांच साल का रोडमैप है और वह लगातार बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए काम करेगी।