Starlink सैटेलाइट हुई लॉन्च, यहां के लोग उठाएंगे फायदा

5 mins read
6.4K views
November 25, 2024

Starlink सैटेलाइट का बेसब्री से इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब इन देशों के लोग किसी भी कोने से कॉल मैसेज कर सकेंगे।

Starlink satellite : दिशवासियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि Starlink ने अपनी सैटेलाइट इंटरनेट और कॉलिंग सर्विस को लॉन्च कर दी है। अब कहीं से भी कॉल करना बेहद आसान होगा क्योंकि इसके लिए किसी पारंपरिक टावर की जरूरत नहीं होगी। नई सर्विस के तहत Starlink सैटेलाइट के जरिए अब सीधे मोबाइल से कॉल की जा सकेगी और इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। Starlink की इस सर्विस से उन्हें सबसे ज्यादा फायदा होगा जो देश के उन कोने में बैठे होंगे, जहां नेटवर्क की दिक्कत होती है।

Starlink कर रहा नेटवर्क विस्तार

Starlink SpaceX के सैटेलाइट संचार नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। यह टेक्नॉलोजी न केवल इंटरनेट की स्पीड और कवरेज बढ़ा रही है, बल्कि मोबाइल कम्युनिकेशन और IoT के लिए क्रांतिकारी समाधान भी पेश कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में यूजर्स को 250-350 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिल रही है, जो वहां की पारंपरिक फाइबर सेवाओं से काफी बेहतर है। बता दें कि Starlink की यह सेवा अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, स्विट्जरलैंड में लाइव है।

Starlink की डायरेक्ट टू सेल सर्विस क्या है

यह टेक्नोलॉजी इम्पोर्टेंट उपलब्धि है क्योंकि यह स्मार्टफोन को सीधे उपग्रह से जोड़ने में सक्षम बनाती है, जिससे पारंपरिक मोबाइल टावरों की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। इस टेक्नोलॉजी क्रांति उन क्षेत्रों में भी निर्बाध संचार संभव बनाएगी जहां नेटवर्क कवरेज नहीं है। 2025 तक यह सेवा अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ग्लोबल कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है

SpaceX तेजी से अपने उपग्रहों को तैनात कर रहा है, जिसके कारण ग्लोबल कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है। सैटेलाइट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी को मौजूदा मोबाइल नेटवर्क के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे किसी विशेष हार्डवेयर या ऐप की आवश्यकता के बिना मैसेज, कॉलिंग और डेटा सेवाएं संभव हो सकेगा।

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब क्रिएटिव राइटिंग भी करेगा ChatGT, आया नया अपडेट

Next Story

खास है ये Digital Pen, संसद में भी अब होगा इसका इस्तेमाल

Latest from Tech News

Don't Miss