सरकार का कहना है कि यह बिल लोगों को लत, आर्थिक नुकसान और सामाजिक परेशानियों से बचाने के लिए जरूरी था।
Online Gaming Bill 2025: भारत सरकार ने 21 अगस्त 2025 को प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 संसद से पास कर दिया है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में मंज़ूरी मिलने के बाद अब देशभर में रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह पाबंदी लग गई है।
सरकार का कहना है कि यह बिल लोगों को लत, आर्थिक नुकसान और सामाजिक परेशानियों से बचाने के लिए जरूरी था। पिछले कुछ सालों में कई ऐसे प्लेटफॉर्म सामने आए हैं, जो जल्दी अमीर बनने के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे थे और कई परिवार कर्ज़ व आर्थिक संकट में फंस गए।
2025 में बैन हुए ऐप्स
- Winaura : अनधिकृत जुआ प्लेटफ़ॉर्म
- Winstler42: जुआ नियमों का उल्लंघन
- Casinohermes : अनरेगुलेटेड कसीनो गेम्स
- Amunra1: बिना लाइसेंस के संचालन
- Polymarket : वित्तीय नियमों की अनदेखी
पहले भी हुए थे बैन
इससे पहले दिसंबर 2023 में सरकार ने 174 बेटिंग और गेमिंग ऐप्स को ब्लॉक किया था। उस लिस्ट में Mahadev, Parimatch, Fairplay, 1XBET, Lotus365, Dafabet और BetwaySatta जैसे बड़े नाम शामिल थे। इन पर अवैध बेटिंग और झूठे विज्ञापन चलाने का आरोप था।
यूजर्स के पैसे का क्या होगा?
MPL, PokerBaazi, Zupee और Games24x7 जैसी कंपनियों ने भरोसा दिलाया है कि खिलाड़ियों का वॉलेट मनी पूरी तरह सुरक्षित है। यूजर्स अपने पैसे आराम से निकाल सकते हैं। हालांकि, अब नई डिपॉजिट पर रोक लगा दी गई है।
READ MORE: Online Gaming: मजेदार गेमिंग या खतरे का जाल? जानिए पूरी सच्चाई
SharpLink Gaming ने दिखाया Crpto पर भरोसा, एक साथ खरीदे 12,207 ETH
WinZO ने 22 अगस्त से प्रभावित गेम हटाने का एलान किया है, जबकि Probo पहले ही सभी मनी-आधारित फॉर्मेट बंद कर चुका है।