Samsung का One UI अब स्मार्ट होम अप्लायंसेस में भी पहुँच चुका है, जिससे मोबाइल, टीवी और घरेलू उपकरणों पर यूज़र्स को एकसमान और सहज अनुभव मिलेगा; सात साल तक लगातार अपडेट और सुरक्षा के साथ आपका घर और भी स्मार्ट और कनेक्टेड बन जाएगा।
Samsung ONE UI: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने वन यूआई प्लेटफ़ॉर्म को स्मार्ट घरेलू उपकरणों तक विस्तारित करने की घोषणा की है, जिससे उपयोगकर्ताओं को मोबाइल, टीवी और अब घरेलू स्मार्ट उपकरणों पर एक सुसंगत और सहज अनुभव मिलेगा। 2024 में लॉन्च होने वाले Wi-Fi सक्षम स्मार्ट अप्लायंसेस को सितंबर से 7 साल तक नियमित सॉफ़्टवेयर अपडेट मिलेंगे, जो सुरक्षा, कार्यक्षमता और डिवाइस की लंबी उम्र सुनिश्चित करेंगे।
वन यूआई के साथ, सैमसंग मोबाइल, टीवी और स्मार्ट डिवाइस पर यूज़र एक्सपीरियंस को एकीकृत कर रहा है। इसमें बिक्सबी, गैलरी और सैमसंग टीवी प्लस जैसे ऐप्स शामिल हैं, जो अलग-अलग स्क्रीन पर काम करेंगे। SmartThings के ज़रिए घर के सभी उपकरण जुड़े रहेंगे और Family Care, Pet Care और Home Care जैसी सुविधाओं का उपयोग आसान होगा। Now Brief फीचर परिवार को जरूरी जानकारी जैसे मौसम, शेड्यूल, रेसिपीज़ और वाशिंग मशीन की स्थिति एक ही नजर में दिखाएगा।
Read More: भारत में Smartphones की बिक्री में भारी गिरावट, Xiaomi सबसे पीछे
स्मार्ट उपकरण 7 साल के अपडेट के साथ लंबे समय तक सुरक्षित और अप-टू-डेट रहेंगे। 2024 में लॉन्च होने वाले फ्रिज, वॉशर, ड्रायर, एयर कंडीशनर और स्लाइड-इन इंडक्शन रेंज में अब सुरक्षा, इंटेलिजेंस और कार्यक्षमता में बेहतर अपग्रेड मिलेंगे। फैमिली हब फ्रिज और बेस्पोक एआई वॉशर में एआई विज़न इनसाइड और बिक्सबी वॉयस आईडी जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, एन्क्रिप्टेड क्रेडेंशियल सिंक और पासकी सपोर्ट के साथ सुरक्षा को और मज़बूत किया जाएगा।
सैमसंग टीवी प्लस अब कनाडा, ब्राज़ील और भारत में भी उपलब्ध होगा, और 7-इंच स्क्रीन वाली वाशिंग मशीन में आठ भारतीय स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। सभी 2024 मॉडल में नया वन यूआई डिज़ाइन होगा, जिससे नेविगेशन आसान और क्षेत्र-विशिष्ट सेटिंग्स सहज हो जाएँगी।
Read More: ये smartphones आपको पहुंचा सकते हैं हॉस्पिटल, देखें लिस्ट
इस विस्तार के साथ Samsung का उद्देश्य एक कनेक्टेड, स्मार्ट और सुरक्षित घर बनाना है, जहाँ यूज़र्स को हर उपकरण पर परिचित इंटरफ़ेस और व्यक्तिगत सेवाओं का सहज अनुभव मिलेगा।