Crypto Sprint में CFTC ने यह देखा था कि कैसे फ्यूचर्स एक्सचेंजों पर स्पॉट क्रिप्टो कॉन्ट्रैक्ट्स शुरू किए जा सकते हैं।
CFTC crypto sprint: अमेरिकी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन (CFTC) ने अपना दूसरा Crypto Sprint शुरू किया है। इस बार एजेंसी सीधे क्रिप्टो मार्केट से जुड़े लोगों और आम जनता से राय ले रही है ताकि यह समझा जा सके कि स्पॉट क्रिप्टो ट्रेडिंग को और बेहतर तरीके से कैसे कंट्रोल किया जाए। CFTC की कार्यवाहक चेयर कैरोलीन डी. फाम ने कहा कि यह फीडबैक लीवरेज, मार्जिन और फाइनेंस्ड रिटेल ट्रेडिंग जैसे मुद्दों पर नीतियां बनाने में मदद करेगा।
यह पहल राष्ट्रपति के डिजिटल एसेट मार्केट्स वर्किंग ग्रुप की सिफारिशों को लागू करने और ट्रंप की उस नीति का हिस्सा है जिसमें उन्होंने अमेरिका को ‘क्रिप्टो में जीत दिलाने’ की बात कही थी। फाम ने इसे ‘नवाचार का स्वर्ण युग’ बताया और सभी स्टेकहोल्डर्स से इसमें भाग लेने का आह्वान किया।
18 सुझावों पर काम
- वर्किंग ग्रुप ने कुल 18 सिफारिशें दी हैं। इनमें से दो CFTC के लिए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
- Cryptocurrency को कमोडिटी मानने के लिए साफ नियम तय करना और DeFi कंपनियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्पष्ट करना।
- Blockchain बेस्ड डेरिवेटिव्स को बढ़ावा देने के लिए नियमों में बदलाव पर विचार करना।
- बाकी 16 सुझावों में ट्रेजरी और SEC के साथ तालमेल पर जोर दिया गया है।
पहला Sprint और आगे का रास्ता
पहले Crypto Sprint में CFTC ने यह देखा था कि कैसे फ्यूचर्स एक्सचेंजों पर स्पॉट क्रिप्टो कॉन्ट्रैक्ट्स शुरू किए जा सकते हैं। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी, जोखिम कम होगा और बड़े संस्थागत निवेशक आकर्षित होंगे।
READ MORE: डोनाल्ड ट्रंप का फरमान, Intel के CEO तुरंत दें इस्तीफा…
ट्रंप के चहेते बन गए हैं Jensen Huang, जानें क्यों फीकी पड़ी Musk और Cook की डिमांड
इसी बीच ट्रंप ने ब्रायन क्विंटेंज को नया CFTC चेयरमैन बनाने के लिए नामित किया है। हालांकि, उनकी पुष्टि अभी बाकी है। कई क्रिप्टो संगठनों का कहना है कि उनकी नियुक्ति जल्दी होनी चाहिए ताकि अमेरिका की नई क्रिप्टो नीति को मजबूत नेतृत्व मिल सके।