WhatsApp यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लोग WhatsApp पर ना तो मैसेज कर पा रहे हैं और ना ही कॉल कर पा रहे हैं।
WhatsApp problem : दुनियाभर में WhatsApp यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोगों को WhatsApp Web में लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है। इसी वजह से कई लोग WhatsApp Web से कनेक्ट नहीं हो पा रहे हैं और न ही मैसेज भेज पा रहे हैं, जिसके कारण यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियों को बता रहे हैं। इस मामले में WhatsApp की कंपनी Meta ने अभी तक कुछ नहीं बताया है कि ऐसा क्यों हुआ।
इतने लोगों को हो रही परेशानी
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कौन सी वेबसाइट या ऐप काम नहीं कर रहा है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 57% WhatsApp यूजर्स को वेब वर्जन पर दिक्कत आ रही है, जबकि 35% लोगों को ऐप पर दिक्कत आ रही है। कई लोगों ने इस समस्या के बारे में एक्स पर पोस्ट भी किया है।
फोन पर यूज कर पा रहें यूजर्स
WhatsApp का इस्तेमाल सबसे ज्यादा फोन पर होता है। यूजर्स WhatsApp को फोन पर यूज कर पा रहे हैं, लेकिन वेब पर नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसको लेकर ज्यादा शिकायतें देखने को नहीं मिल रही हैं, लेकिन दफ्तरों में काम करने वाले और कारोबारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।