सरकार का कहना है कि ऐसे गेम्स से एडल्ट लोगों और बच्चों को लत लग जाती हैं जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
Gaming Ads: भारत में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री अब तक तेजी से बढ़ रही थी। खासकर Real Money Games ने मार्केट में बड़ा नाम बनाया था लेकिन अब सरकार के नए कदम से यह पूरा कारोबार खतरे में है। अभी तक यह इंडस्ट्री मार्केटिंग और विज्ञापन पर बेहिसाब खर्च कर रही थी। अनुमान लगाया जा रहा कि हर साल इस सेक्टर से करीब 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होता है।
विज्ञापन पर भी लगा रोक
सिर्फ परफॉर्मेंस मार्केटिंग पर ही करीब 700 मिलियन डॉलर लगाया जाता है। इसके अलावा टीवी विज्ञापन, डिजिटल कैंपेन, ऑफलाइन प्रमोशन, क्रिएटिव शूट और सेलेब्रिटी एंडोर्समेंट पर भी अरबों रुपये खर्च होते हैं लेकिन सरकार ने जिस तरह का कानून प्रस्तावित किया है उससे यह पूरा खर्च एक झटके में बंद हो सकता है।
नया बिल क्या कहता है?
लोकसभा ने बुधवार को Promotion and Regulation of Online Gaming Bill 2025 पास कर दिया है। इस बिल में साफ कहा गया है कि जिन गेम्स में पैसों का लेन-देन शामिल है उन पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। सरकार का कहना है कि ऐसे गेम्स से एडल्ट लोगों और बच्चों को लत लग जाती हैं जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
सेलेब्रिटीज और क्रिकेट स्टार्स पर क्या होगा असर?
इस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ताकत थी क्रिकेट टूर्नामेंट्स और बॉलीवुड सेलेब्रिटी एंडोर्समेंट्स।
- Dream11 ने रणबीर कपूर और आमिर खान को जोड़ा।
- WinZo के ब्रांड एंबेसडर हैं एमएस धोनी।
- RummyCircle का चेहरा बने ऋतिक रोशन।
- My11Circle को प्रमोट कर रहे हैं शुभमन गिल और सौरव गांगुली।
इतना ही नहीं Dream11 ने BCCI के साथ तीन साल का स्पॉन्सरशिप डील भी किया है लेकिन अब यह डील भी खतरे में नजर आ रही है।
सेलेब्रिटीज की बढ़ी सावधानी
बड़े स्टार्स का पब्लिक इमेज उनके लिए सबसे इम्पोर्टेंट है इसीलिए टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियों ने फिलहाल उन्हें सलाह दी है कि ऐसे विज्ञापन कम करें या हटा दें। खासकर सोशल मीडिया जैसे हाई विजिबिलिटी प्लेटफॉर्म से। एक्सपर्ट मानते हैं कि कॉन्ट्रैक्ट्स बड़े हैं फीस बहुत ज्यादा है इसलिए तुरंत बाहर निकलना आसान नहीं है, लेकिन जब तक स्थिति साफ नहीं होती कोई भी स्टार अपनी इमेज को दांव पर नहीं लगाना चाहता।
सख्त सजा का प्रावधान
- केंद्र सरकार ने नए कानून में विज्ञापन और एंडोर्समेंट को लेकर भी कड़े नियम बनाए हैं।
- अगर कोई सेलिब्रिटी ऐसे प्लेटफॉर्म को प्रमोट करता है तो उसे दो साल तक जेल हो सकती है।
- साथ ही, 50 लाख रुपये तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
इंडस्ट्री की चिंता
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह फैसला कंपनियों के लिए बड़ा झटका है। Dream11, MPL, WinZo और RummyCircle जैसी कंपनियां अब तक निवेशकों से पैसा जुटाकर बड़े पैमाने पर खर्च करती रही हैं, लेकिन इस कानून के बाद उनका बिजनेस मॉडल और विज्ञापन रणनीति पूरी तरह बदलनी पड़ेगी।
READ MORE: Elon Musk ने मोदी सरकार को कोर्ट में दी चुनौती? जानें क्यों
सरकार युवाओं के लिए लाई पैसा कमाने का मौका, मिलेगा 15,000 रुपये इनाम
क्या होगा इसका नतीजा?
सरकार का कहना है कि यह कदम लोगों को आर्थिक नुकसान और नशे जैसी लत से बचाने के लिए उठाया गया है। हालांकि, इसका असर सिर्फ कंपनियों तक सीमित नहीं रहेगा। इससे जुड़े विज्ञापन एजेंसियां, सेलेब्रिटीज, और क्रिकेट जैसे बड़े खेल आयोजन भी प्रभावित होंगे।