20 अगस्त को Garena Free Fire MAX खिलाड़ियों के लिए नए redeem code जारी किए गए हैं। ये कोड्स free rewards जैसे diamonds, gold और weapon skins का मौका देते हैं। समय खत्म होने से पहले इन्हें रिडीम कर अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएं।
Garena Free Fire MAX: अगर आप Garena Free Fire MAX खेलते हैं, तो आपके लिए आज का दिन खास है। 20 अगस्त के लिए नए redeem code जारी कर दिए गए हैं, जिनकी मदद से खिलाड़ी free rewards हासिल कर सकते हैं। इन रिवॉर्ड्स में diamonds, गोल्ड, weapon skins और अन्य आकर्षक इन-गेम आइटम्स शामिल हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये रिवॉर्ड्स बिल्कुल मुफ्त मिलते हैं और इसके लिए आपको किसी खास इवेंट में हिस्सा लेने की जरूरत नहीं होती।
कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ी इन-गेम इवेंट्स या मिशन में भाग नहीं ले पाते और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स से चूक जाते हैं। ऐसे में ये रिडीम कोड्स उनकी मदद करते हैं। गेम डेवलपर्स की ओर से रोजाना नए कोड्स जारी किए जाते हैं और ये सीमित समय तक ही वैलिड होते हैं। इसलिए इन्हें जल्दी रिडीम करना जरूरी है।
Read More: Free Fire MAX India Cup 2025: 1 करोड़ इनाम राशि के साथ धमाकेदार वापसी
रिडीम कोड का इस्तेमाल कैसे करें?
रिडीम कोड का उपयोग करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक फ्री फायर मैक्स रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे गूगल, फेसबुक, वीके या एक्स से लॉग इन करके लॉग-इन करें। इसके बाद खुले पेज पर दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में कोड पेस्ट करें और पुष्टि करें। यदि कोड वैध हुआ तो रिवार्ड सीधे आपके इन-गेम मेल बॉक्स में पहुंच जाएगा।
20 अगस्त के लिए जारी कोड्स
FFMTSXTPVQZ9
FFSGT7KNFQ2X
FVTCQK2MFNSK
F4SWKCH6NY4M
FFWCPY2XFDZ9
FFQ24KXHCVS9
PEYFC9V2FTNN
FFM6XKHQWCVZ
HFFNX2KSZ9PQ
PXTXFCNSV2YK
FFEV0SQPFDZ9
GXS2T7KNFQ2X
FFCBRAXQTS9S
FFMDTRYQXC2N
FFND15AG2025
FFTPQ4SCY9DH
FFPNX2KCZ9VH
FFRDW2YTKXLS
FFWDNX4KPGQ
ध्यान रखने योग्य बातें
गेस्ट अकाउंट पर कोड काम नहीं करेंगे।
एक कोड केवल एक बार ही रिडीम किया जा सकता है।
कुछ कोड्स पर मैक्सिमम यूसेज लिमिट होती है, यानी ज्यादा यूज होने पर वे जल्दी एक्सपायर हो सकते हैं।
आमतौर पर ये कोड्स 12 से 18 घंटे तक ही एक्टिव रहते हैं।
Read More: Garena Free Fire MAX: 18 अगस्त के लेटेस्ट रिडीम कोड्स और एक्सक्लूसिव इन-गेम रिवॉर्ड्स
अगर आप समय पर इन्हें रिडीम कर लेते हैं, तो आपके पास अपने गेम को और रोमांचक बनाने का बेहतरीन मौका है।