WhatsApp का नया अपडेट: अब इंस्टाग्राम अकाउंट भी जुड़ सकेगा प्रोफाइल से

5 mins read
40 views
WhatsApp का नया अपडेट: अब इंस्टाग्राम अकाउंट भी जुड़ सकेगा प्रोफाइल से
August 20, 2025

व्हाट्सएप का नया फीचर आपके सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफाइल से वास्तविक पहचान का आसान तरीका बताता है। अभी यह सुविधा केवल बीटा यूजर्स को मिली है, लेकिन जल्द ही यह अपडेट हर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।

Whatsapp Update Feature: WhatsApp हमेशा से अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए feature लाता रहा है। अब कंपनी ने एक ऐसा अपडेट शुरू किया है, जिसका इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा था। इस नए फीचर की मदद से आप अपना Instagram account सीधे व्हाट्सऐप profile से लिंक कर पाएंगे। फिलहाल यह सुविधा केवल beta users को दी गई है, लेकिन धीरे-धीरे इसे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

इस अपडेट के तहत, आपको मेटा अकाउंट सेंटर के ज़रिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लिंक करने का विकल्प मिलेगा। लिंकिंग तभी संभव होगी जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद, आपकी प्रोफ़ाइल पर एक छोटा सा सोशल आइकन दिखाई देगा। यह आइकन आपके कॉन्टैक्ट्स को यह बताने का काम करेगा कि आपका अकाउंट असली है। पहले भी इंस्टाग्राम को प्रोफ़ाइल में जोड़ने का विकल्प था, लेकिन वेरिफिकेशन की सुविधा न होने के कारण लोग अक्सर भ्रमित हो जाते थे।

Read More: रूस ने WhatsApp पर लगाया रोक, कंपनी ने दिया ये जवाब

अभी सभी को नहीं मिलेगा

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह feature अभी हर किसी को उपलब्ध नहीं है। कंपनी इसे पहले beta users के साथ टेस्ट कर रही है। इसके बाद यूजर्स से मिले फीडबैक के आधार पर इसे स्टेप बाय स्टेप बाकी लोगों के लिए भी लॉन्च किया जाएगा। अगर आप ऐसे फीचर्स को सबसे पहले पाना चाहते हैं, तो ज़रूरी है कि आप अपना ऐप समय-समय पर अपडेट करते रहें।

वीडियो कॉल में भी सुधार

इसी के साथ WhatsApp ने video call को और मज़ेदार बनाने के लिए भी कई बदलाव किए हैं। अब कॉल्स को पहले से शेड्यूल करने का विकल्प मौजूद है। कॉल टैब्स को नया लुक दिया गया है जिससे शेड्यूल कॉल्स और पार्टिसिपेंट्स साफ़-साफ़ दिखाई देंगे। इसके अलावा कॉल के दौरान रिएक्शन देने का नया फीचर भी आ चुका है।

Read More: Interpol का खुलासा, स्कैमर के निशाने पर आपका WhatsApp और बैंक अकाउंट

यह अपडेट साफ दिखाता है कि WhatsApp यूजर्स की ज़रूरतों को समझते हुए लगातार बेहतर सुविधाएं जोड़ रहा है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Online Gaming: मजेदार गेमिंग या खतरे का जाल? जानिए पूरी सच्चाई
Previous Story

Online Gaming: मजेदार गेमिंग या खतरे का जाल? जानिए पूरी सच्चाई

OpenAI के CEO Sam Altman की चेतावनी: चीन की तेजी से बढ़ती AI क्षमता पर अमेरिका रहे सतर्क
Next Story

OpenAI के CEO Sam Altman की चेतावनी: चीन की तेजी से बढ़ती AI क्षमता पर अमेरिका रहे सतर्क

Latest from Apps

WhatsApp अब करेगा आपकी सुरक्षा, तुरंत मिलेगा अलर्ट, जानें कैसे

WhatsApp अब करेगा आपकी सुरक्षा, तुरंत मिलेगा अलर्ट, जानें कैसे

इस अलर्ट में ग्रुप से जुड़ी कुछ इम्पोर्टेंट इन्फोर्मेशन दी जाएगी। जैसे ग्रुप में कितने लोग हैं, क्या आपके कोई जान-पहचान वाले उसमें हैं