स्टीवन मैकक्लर्ग ने बताया कि अभी Bitcoin की कीमत बढ़ने की सबसे बड़ी वजह Spot Bitcoin ETF में हो रहा इन्वेस्टमेंट और बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा खरीदारी है।
Bitcoin : दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin फिलहाल 1,17,000 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रही है लेकिन Crypto एक्सपर्ट और Canary Capital के CEO स्टीवन मैकक्लर्ग का मानना है कि इसकी कीमत में अभी और उछाल बाकी है। उनके अनुसार, इस साल Bitcoin 1,40,000 से 1,50,000 डॉलर तक जा सकता है। इस मामले में उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात की 50% से ज्यादा संभावना नजर आती है कि 2025 के अंत तक Bitcoin नई ऊंचाई छुएगा। हालांकि, 2026 में एक बड़ा Bear Market भी देखने को मिल सकता है।
अभी क्यों बढ़ रहा है Bitcoin?
स्टीवन मैकक्लर्ग ने बताया कि अभी Bitcoin की कीमत बढ़ने की सबसे बड़ी वजह Spot Bitcoin ETF में हो रहा इन्वेस्टमेंट और बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा खरीदारी है। इसके अलावा कई Sovereign Wealth Funds भी Bitcoin को खरीदना शुरू कर चुके हैं जिससे मार्केट में तेजी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में इन संस्थागत इन्वेस्टमेंट में भले ही ब्रेक लगे लेकिन अब तक इनका योगदान Bitcoin की तेजी में बहुत ज्यादा है।
क्या अर्थव्यवस्था खतरे में?
स्टीवन मैकक्लर्ग ने अमेरिका की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है। उनके अनुसार student loan, credit card, यहां तक कि housing loan default भी पिछले कई सालों के रिकॉर्ड से ऊपर जा चुके हैं। उन्होंने अनुमान लगाया है कि US Federal Reserve शायद सितंबर या अक्टूबर तक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की SEC अब ऐसा ढांचा बना रही है जिससे Ethereum, XRP, Litecoin जैसे altcoins पर बेस्ड ETFs भी मार्केट में आ सकेंगे।
READ MORE: Galaxy Digital के CEO का दावा, Ethereum बनेगा अगला Crypto लीडर!
Bitcoin और Ethereum में इन्वेस्टमेंट, Altcoins का बढ़ा भरोसा
Ethereum पर आलोचना, Litecoin को सराहना
Ethereum के बारे में उन्होंने कहा कि यह नेटवर्क थोड़ा पुराना लगता है और उनसे नए ऑल-टाइम हाई की उम्मीद कम है। वहीं उन्होंने Litecoin को ‘Bitcoin का सिल्वर’ बताया और कहा कि इस पर दोबारा भरोसा बढ़ रहा है। Litecoin के संस्थापक Charlie Lee नेटवर्क को और मजबूत बना रहे हैं।