2026 में iPhone 18 का बेस या स्टैंडर्ड मॉडल लॉन्च नहीं होगा। अभी तक हर साल कंपनी चार फ्लैगशिप मॉडल लॉन्च करती आई है।
Apple iPhone 18: Apple आने वाले सालों में अपना iPhone पोर्टफोलियो पूरी तरह से बदलने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 में iPhone 18 का बेस या स्टैंडर्ड मॉडल लॉन्च नहीं होगा। अभी तक हर साल कंपनी चार फ्लैगशिप मॉडल लॉन्च करती आई है। इसमें Standard, Plus/Air, Pro और Pro Max लेकिन 2026 की फॉल सीरीज से यह पैटर्न बदल सकता है।
2026 iPhone के मॉडल
नई रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 में ये चार मॉडल आ सकते हैं।
- iPhone 18 Ai
- iPhone 18 Pro
- iPhone 18 Pro Max
- और पहली बार Apple का Foldable iPhone
Apple पहली बार एक फोल्डेबल iPhone लॉन्च करेगा जो देखने में Samsung Galaxy Z Fold जैसा हो सकता है। इसकी कीमत करीब 2000 से 2500 डॉलर के बीच बताई जा रही है। यह अब तक का सबसे महंगा iPhone होगा।
स्टैंडर्ड iPhone 18 कहां गया?
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नॉर्मल iPhone 18 को पूरी तरह बंद नहीं किया जा रहा है बल्कि Apple इसे फॉल सीजन की बजाय 2027 की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है। साथ ही एक और अफॉर्डेबल वर्जन iPhone 18e भी उसी समय आ सकता है जो बजट कस्टमरों को ध्यान में रखकर लाया जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है कि Apple अपने एंट्री लेवल फोन को स्प्रिंग में शिफ्ट करेगा ताकि फॉल इवेंट पूरी तरह से प्रीमियम डिवाइस पर फोकस रहे।
क्या पड़ेगा कस्टमर पर प्रभाव
अगर वाकई इस साल स्टैंडर्ड मॉडल नहीं आता तो अगली बार नया iPhone खरीदने वालों को थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। यानी iPhone 18 Air या Pro जैसे महंगे मॉडल ही ऑप्शनल रहेंगे। ऐसे में मिड-लेवल यूजर्स को मजबूरी में थोड़ा अपग्रेड करना पड़ सकता है। ऐक्सपर्ट का मानना है कि यह कदम Apple को ज्यादा प्रॉफिट दिला सकता है क्योंकि फोल्डेबल और प्रीमियम फोन में मार्जिन ज्यादा होता है।
READ MORE: iPhone यूजर्स को WhatsApp में मिलेगा Multi-Account फीचर!
इन 3 नए फीचर्स के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रहा iPhone 17 Pro
कंपनी की नई रणनीति
Apple अपनी लाइनअप को ज्यादा साफ और Premium-Centric बनाना चाहता है ताकि कोई मॉडल दूसरे की सेल को चुरा न सके। इस नई स्ट्रेटेजी से कंपनी हाई-एंड कस्टमर्स को आकर्षित करना चाहती है। फोल्डेबल iPhone निश्चित रूप से 2026 का सबसे बड़ा आकर्षण होगा और कंपनी को भरोसा है कि लोग नई टेक्नॉलजी को हाथों हाथ लेंगे।