Samsung ने इस बार अपने फोल्डेबल फोन में कई बड़े बदलाव किए हैं। Galaxy Z Fold 7 सिर्फ 4.2mm पतला और 215 ग्राम हल्का है जिससे इसे कैरी करना आसान हो जाता है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 Smartphone: स्मार्टफोन अब सिर्फ कॉल या मैसेज करने का जरिया नहीं रह गया है बल्कि यह लोगों के स्टाइल और स्टेटस का हिस्सा बन चुका है। 2025 में भारत का सबसे महंगा स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 7 है। इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 1,74,999 रुपये है।
डिजाइन और डिस्प्ले
Samsung ने इस बार अपने फोल्डेबल फोन में कई बड़े बदलाव किए हैं। Galaxy Z Fold 7 सिर्फ 4.2mm पतला और 215 ग्राम हल्का है जिससे इसे कैरी करना आसान हो जाता है। इसमें Armor Aluminum फ्रेम और Gorilla Glass Ceramic 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 8 इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इनर डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, बेहतरीन ब्राइटनेस और कलर क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा, 6.5 इंच की फुल-HD+ कवर डिस्प्ले भी दी गई है।
परफॉर्मेंस और बैटरी
इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,400mAh की बैटरी है जो 25W वायर्ड चार्जिंग और Fast Wireless Charging 2.0 सपोर्ट करती है। फोन में IP48 रेटिंग, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, 5G और LTE जैसी प्रीमियम कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं। यह One UI 8 आधारित Android 16 पर चलता है।
कैमरा
कैमरा सेटअप भी काफी दमदार है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कवर और इनर डिस्प्ले दोनों पर 10MP का कैमरा मौजूद है। साथ ही ProVisual Engine जैसे AI फीचर्स फोटो और वीडियो क्वालिटी को और बेहतर बनाते हैं।
READ MORE: OnePlus 13T 5G लॉन्च, Samsung और Vivo को देगा चैलेंज
20 हजार से कम में मिल रहें ये 5 स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
किसके साथ होगा मुकाबला
Galaxy Z Fold 7 का सीधा मुकाबला Vivo X Fold 5 और Google Pixel 9 Pro Fold से है। Vivo X Fold 5 में 8 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB RAM और ZEISS ऑप्टिक्स वाला कैमरा सेटअप मिलता है, जिसकी कीमत करीब 1,49,999 है। वहीं, Google Pixel 9 Pro Fold में Tensor G4 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी फीचर्स के साथ फ्लैगशिप फोल्डेबल डिजाइन है, जिसकी कीमत लगभग 1,29,999 है।